Bhilwara Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा में हनी ट्रैप को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को धर दबोचा. गिरोह ने सरकारी टीचर को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर एक लाख दस हजार रुपये ऐंठे गए थे. सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवां ने बताया कि कोटड़ी हाल अहिंसा सर्किल निवासी रिटायर फौजी और सरकारी शिक्षक भैरूलाल जाट ने 4 मार्च को ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
गिरोह की ठगी के 12 मामलों का पता चला है. पीड़ितों में कारोबारी, टीचर, प्रॉपर्टी डीलर समेत कई लोग शामिल हैं. हनी ट्रैप के जरिए पीड़ितों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है.
गिरोह ने टीचर को बनाया हनी ट्रैप का शिकार
भैरूलाल जाट की रिपोर्ट पर राजपुरा (कारोई) हाल विनायक सिटी निवासी मुकेश सेन, सुवाणा हाल विनायक सिटी निवासी मनोज सोनी, नाहरी जोगरास हाल विनायक सिटी निवासी मैना उर्फ मीना राव पत्नी नारायण राव, माया उर्फ पूजा पत्नी मुकेश सेन और लसुडिया थाना मल्हारगढ़ (मध्य प्रदेश) हाल मंडपिया निवासी कृष्णा पत्नी जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कृष्णा शर्मा भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल का नर्सिंगकर्मी है. शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग से जुड़ी महिलाएं पुरुषों को हुस्न के जाल में फंसाकर घर पर बुलाकर शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर देती. बेहोशी की हालत में पीड़ितों का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो खींच लिया जाता.
अश्लील फोटो, वीडियो दिखाकर ब्लैकमेलिंग
बाद में अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर पीड़ित को गिरोह ब्लैकमेल करता. आरोपियों ने पूछताछ में 12 मामलों की जानकारी दी है. मामले में चार वकील और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मिलीभगत भी सामने आई है. उनका काम दलाल की भूमिका में समझौता करवाना था. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक परिवादी भैरूलाल बीमार होने पर महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज कराने गया था.
वार्ड में भर्ती के दौरान नर्सिंगकर्मी कृष्णा शर्मा ने दोस्ती बढ़ाई. बातों में उलझाकर कृष्णा ने पता कर लिया कि पत्नी गांव में रहती है और टीचर है. अस्पताल छोड़ने से पहले कृष्णा ने मोबाइल नंबर ले लिया.
मारपीट कर एक लाख दस हजार की वसूली
बाद में फोन करके एक महिला का नंबर दिया और कहा कि सहेली माया को प्लॉट की जरूरत है. 4 मार्च को माया का फोन आने पर एक मकान में गया. मकान में पहले से माया और मैना मौजूद थीं. माया ने नशीला पदार्थ मिला पानी पिलाया. बेहोश होने पर मैना के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया. मकान पर पहुंचे मुकेश सेन और मनोज सोनी ने मारपीट कर मोबाइल से एक लाख दस हजार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया. आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने और रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: जोधपुर में असदुद्दीन ओवैसी का जोरदार स्वागत, लेकिन साथ नमाज न पढ़ने से मायूस हुए समर्थक