Honey Trap Case: अक्सर सेना के जवानों की हनीट्रैप में फंसने की खबरें सामने आती हैं. ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां सेना का एक जवान हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी एजेंट्स को खुफिया जानकारी देता था. लेकिन लोगों के जहन में ये सवाल आता है कि आखिर ये हनीट्रैप होता क्या है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि हनीट्रैप क्या होता है और कैसे इसमें लोगों को फंसाकर उनसे राज उगलवाए जाते हैं.


क्या होता है हनीट्रैप?
हनीट्रैप दरअसल जासूसी का एक तरीक होता है. खुफिया जानकारी इस्तेमाल करने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आमतौर पर खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल कर किसी शख्स से राज उगलवाए जाते हैं. फोटो, वीडियो या फिर मैसेज के जरिए ब्लैकमेल किया जाता है. इसमें अक्सर लड़कियां टार्गेट शख्स को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे किसी खास मुद्दे पर खुफिया जानकारी हासिल कर लेती हैं. 


राजस्थान का एक जवान गिरफ्तार
दरअसल राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने जासूसी करने के आरोप में भारतीय सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. इस पर सेना की जानकारी पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजने का आरोप है. बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की महिलाओं को भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी और वीडियो भेजता था. इसलिए राजस्थान की इंटेलिजेंस टीम ने जासूसी के मामले में इस जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान शांतिमय राणा (24) राजस्थान में पदस्थापित था और उसे दो महिलाओं ने हनी ट्रैप में फंसाया था. 


ये भी पढ़ें


Honey Trap: पाकिस्तान की दो महिलाओं के हनीट्रैप में फंसा सेना का जवान, जासूसी के मामले में गिरफ्तार


Alwar News: 'मुझे पेट्रोल डालकर जलाया जा रहा है...बचा लीजिए', पुलिस पहुंची तो हुआ ये खुलासा