एक्सप्लोरर
उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट
Rajasthan Tour Packages: उदयपुर में पिछले साल की तुलना में 20% तक पर्यटक कम आए. पर्यटन इंडस्ट्री वीकेंड को छोड़कर ठप पड़ी हुई है. इससे रफ्तार लाने के लिए अलग-अलग होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए हैं.
![उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट Hotels provides 50 per cent cheaper Tour packages in Udaipur for tourists ANN उदयपुर घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, टूर पैकेज 50% तक हुआ सस्ता, पीक सीजन में बढ़ जाएंगे रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/84542075b7d916ad892c4ff1a40b761f1718968213686757_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उदयपुर
Source : Vipin solanki
Udaipur Tour Packages: झीलों की नगरी उदयपुर जहां लाखों टूरिस्ट आते हैं लेकिन मई और जून आधा सुस्ताने वाला रहा. पिछले साल की तुलना में 20% तक पर्यटकों की संख्या कम रही. पर्यटन इंडस्ट्री वीकेंड को छोड़कर ठप पड़ी हुई है. इसी ने ऑक्सीजन डालने के लिए अलग-अलग होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए हैं, जो कि औसत से 50% तक सस्ते हैं. हालांकि मानसून आने के बाद इनमें कुछ बढ़ोतरी होगी. जानिए पैकेज के बारे में.
आपको बता दें कि उदयपुर में इस साल मई में 1 लाख 6 हजार पर्यटक आए जबकि पिछले साल इसी माह में 1 लाख 27 हजार आए थे. वहीं जून के 20 दिन हो गए है लेकिन वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में पर्यटक कम है. इसके पीछे कारण है गर्मी का प्रकोप. ऐसे ने पर्यटन इंडस्ट्री मानसून का इंतजार कर रही है. साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पैकेज ने 50% तक सस्ते किए है.
अभी यह पैकेज सिस्टम
होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि पूरे राजस्थान की तुलना में भले ही उदयपुर में टूरिस्ट कम है लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर है. इसलिए पर्यटकों की आवक कम है. इसलिए अलग अलग होटल्स की तरफ से टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए पैकेज जारी किए है.
उन्होंने बताया कि अभी दो रात तीन दिन का पैकेज 5 से 20 हजार रुपये तक में दिया जा रहा है. इसमें कोई फूड इनक्लूड दे रहा हैं तो कोई अन्य फैसलिटी. उसके अलावा गर्मियों में पूल पार्टी की ज्यादा डिमांड रहते हैं. इसलिए 700 से 1500 रुपये तक के पैकेज है. इसमें पूल और लंच-डिनर इंक्लूड है.
पीक सीजन में पैकेज डेढ़ गुना
उन्होंने बताया कि जैसे कोई 1000 रुपये का रूम है, ऑफ सीजन होता है तो उसे 500 रुपये तक कर दिया जाता है, वहीं अब मानसून आ रहा है तो उसे 700 रुपये का दिया जाएगा. लगभग सभी जगह ऐसे ही बढ़ोतरी या कमी की जाती है. मानसून आने वाला हैं, ऐसे में अगले माह से पैकेज बदल जाएंगे. यही पैकेज 20 से 25 प्रतिशत तय होंगे. जैसे भी पीक सीजन आएगा. यहीं पैकेज डेढ़ गुना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)