Baran News: घर में रखी थी विस्फोटक सामग्री, धमाके के बाद पूरा तबाह, डॉक्टर की मौत
Rajasthan: बारां जिले के एक मकान में ब्लास्ट होने से एक निजी डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं जिन्हें बारां हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
Baran News: राजस्थान के बारां जिले के एक मकान में ब्लास्ट होने से एक डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं जिन्हें बारां हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी जिसके ब्लास्ट हो जाने से पूरा घर तबाह हो गया. जैसे ही तेज धमाका हुआ तो लोग धमाके की आवाज सुनकर घर के पास पहुंचे. जहां घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुका था. मलबे में दबने से डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि ग्रामीणों ने रेस्क्यू चला कर दो महिलाओं को बाहर निकाल लिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर पुलिस ने मृतक के घर मध्य प्रदेश मुरैना में परिजनों को सूचना दे दी है परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पत्नी और किरायेदार को कराया गया है भर्ती
शाहाबाद डीएसपी कजोड़ मल ने बताया कि क्षेत्र के देवरी इलाके में स्थित निजी डॉक्टर मुरालीलाल धाकड़ के घर में विस्फोट सामग्री रखे होने के चलते ब्लास्ट हो गया. तेज धमाका होने पर पूरा घर तबाह हो गया. हादसे में निजी डॉक्टर मुरारी लाल धाकड़ की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई. तेज धमाके की आवाज सुनने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू चलाकर तीनों को बाहर निकाला. हादसे में निजी डॉक्टर की पत्नी सरोज व किराएदार रुकमणी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
घर में विस्फोटक सामग्री होने का शक
जिस तरीके से धमाका हुआ उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि घर के अंदर खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग के लिए काम में ली जाने वाली जिलेटिन की छड़ें और बारूद रखा हुआ था जो अज्ञात कारणों से ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट होने के साथ घर में मौजूद डॉक्टर दंपति व किराएदार दब गए. लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक निजी डॉक्टर विस्फोटक सामग्री बेचने का भी कार्य करता था. फिलहाल पुलिस मौके पर रेस्क्यू टीम के माध्यम से घर की तलाशी ले रही है. घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें-