CNG Price in Jaipur Rajasthan: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब सीएनजी (CNG) के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) के साथ ही राजस्थान (Rajasthan) में भी सीएनजी की नई कीमतें लागू हो गई हैं. दिल्ली में सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलो है तो वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 60.4 रुपये प्रति किलो हो गई है. राजस्थान की बात करें तो यहां सीएनजी 67.31 रुपये किलो मिल रही है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कार्यकारी निदेशक का कहना है की वर्तमान में राजस्थान में 67 सीएनजी पंप चालू है, जिसमें से जयपुर (Jaipur) में एक है. जयपुर शहर में आबादी के साथ-साथ वाहन भी अधिक हैं, जिसके चलते लोगों की जरूरतें भी अधिक हैं. जयपुर में एक सीएनजी पंप होने के कारण लोगों को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है .  


सीएनजी पंप खुलने का रास्ता हुआ साफ
दरअसल टोरेंट और अडाणी कंपनी के बीच चल रहा मामला सुलझने के बाद अब राजस्थान में सीएनजी पंप खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इन दोनों कंपनियों के बीच मामला करीब 2 साल से चल रहा था, जो अब सुलझ गया है. ऐसे में अब जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में सीएनजी पंप खोलने का काम तेजी से होगा. अभी तक जयपुर में सिर्फ दिल्ली बाइपास स्थित कूकस में एक सीएनजी पंप है, जहां हर समय गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. लोगों को गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब जयपुर में 11 सीएनजी पंप खुलने से लोगों को राहत मिलेगी.  


सीएनजी पंप खोलने से होगा लाभ 
राजस्थान में सीएनजी पंप की कमी होने के कारण लोग सीएनजी गाड़ियों में ज्यादा रुझान नही दिखाते है. सीएनजी पंप खुलने से सीएनजी के वाहनों की संख्या बढ़ेगी और गाड़ियों में ईंधन की खपत में भी करीब 30 फीसदी का फायदा भी होगा. अधिक आबादी वाले शहर के लोगों को सीएनजी पंप खुलने भी बड़ी राहत मिल सकती है.  


ये भी पढ़ें: 


Budget News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा, किसानों की कर्जमाफी, रीट पेपर पर हंगामा संभव


Rajasthan: मनरेगा में काम मांगने पर भी 14 फीसदी को नहीं मिला काम, हैरान करने वाले हैं आंकड़े