Rajasthan Deputy Chief Minister: राजस्थान में इस बार उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. जहां एक तरफ दिया कुमारी हैं तो दूसरी तरफ प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रेमचंद बैरवा का जब विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के लिए नाम आया तो उन्हें खुद पता नहीं था. वो भी चौंक गए थे. दूसरी बार के विधायक प्रेमचंद बैरवा ने इस बार मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे बाबू लाल नागर को दूदू से बड़े वोटों के अंतर से चुनाव हराया है. प्रेमचंद को भारतीय जनता पार्टी में सॉफ्ट दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है. पार्टी में वो किसी भी खेमे नहीं जाते हैं. पढ़ें ABP NEWS से उनकी खास बातचीत... 


सवाल: जब आपका नाम आया तो क्या चौंक गए थे? 
प्रेमचंद बैरवा: देखिये, निश्चित रूप से मुझे भी अपना नाम नहीं पता था. ये चौंकाने वाला काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है और दूसरी कोई पार्टी नहीं कर सकती. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने साधारण कार्यकर्ता का ध्यान रखती है. उसे उसके काम के अनुसार कहीं न कहीं जगह देती है. सभी वर्ग का ध्यान रखती है. 


सवाल: विधायक दल की बैठक के दिन क्यों चुप थे विधायक? 
प्रेमचंद बैरवा: विधायक दल की बैठक के दिन विधायकों के पास समय नहीं था. जल्दी में थे इसलिए कोई बोल नहीं रहा था. हमें न बोलने के लिए कोई संदेश नहीं आया था. सब, सहज प्रकिया थी. 


सवाल: अब प्रदेश के विकास के लिए क्या प्राथमिकता रहेगी? 
प्रेमचंद बैरवा: देखिये, कांग्रेस जिस तरह से झूठ बोलकर सत्ता में आई थी और पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही गई थी, लेकिन नहीं दिया. किसानों को कर्ज माफी का वादा करके कांग्रेस सत्ता में आई थी मगर कुछ नहीं किया. सिर्फ, उन्हें धोखा दिया है. पिछले पांच सालों में सिर्फ अपने विधायकों को जंगल राज के लिए खुली छूट दे रखी थी. उससे निजात मिलेगी. मेरी विधानसभा क्षेत्र में खूब मनमानी विधायक ने की. लोगों पर मनमाने तरीके से मामले दर्ज किए ग. दूदू में थानों में वोटों की राजनीति के लिए काम कराया गया है. वो सब अब नहीं होगा. जब मैं वर्ष 2013 में विधायक था तब दूदू के दोनों थानों को मॉडल थाने का अवॉर्ड मिला था. ये सरकार अहंकार में थी इसलिए जनता ने किनारे लगा दिया है. 


सवाल: मुख्यमंत्री के सलाहकार को हराया इसलिए डिप्टी सीएम बना दिया? 
प्रेमचंद बैरवा: उनकी सलाह तो सभी ने देख ली है. किस तरह की सलाह उन्होंने मुख्यमंत्री को दी होगी. भारतीय जनता पार्टी के संस्कार अलग हैं. इसलिए हम उसके हिसाब से काम करेंगे. जनता हमारे लिए सर्वोपरि है. उसीके लिए काम करना है. 


सवाल: राजस्थान में दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला, कैसा मानते हैं? 
प्रेमचंद बैरवा: देखिये, ऐसा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी में कुछ भी तनाव और दबाव नहीं है. हम सब मिलकर काम करते हैं. यहां कोई भेदभाव नहीं है. हम सब साथ हैं. दूदू को जिला बनाया गया है. वहां पर विकास के काम जारी रहेंगे. पहले उसके हेडक्वॉटर को ठीक किया जाएगा. बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, बेरोजगारों और औधोगिक क्षेत्र के लिए काम करूंगा. 


Rajasthan: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में मंथन तेज, वागड़ से चौथी बार जीते इस विधायक को मिल सकता है मौका