Rajasthan Weather News: राजस्थान में 30 नवंबर के बाद चलेंगी तेज हवाएं और होगी बारिश, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Rajasthan Weather News: राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम करवट लेगा. यहां 30 नवंबर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू होगा जो 2 दिसंबर तक चलेगा. इस वजह से ढंड भी बढ़ने की संभावना है.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम अभी सामान्य बना हुआ है लेकिन दिसबंर शुरु होते ही सर्दी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक से तीन दिसंबर के बीच राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड लोगों को ठिठुराएगी. हालांकि आज और कल यानी दो दिन मौसम शुष्क बना रहेगा.
दिन में तेज धूप और रातें हो रही ठंडी
फिलाहल मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिन में तेज धूप रहती है और रात में ठंड बढ़ जाती है. कुछ जिलों में तापमान में गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में तापमान फिर करवट लेगा. उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश के बाद मावठ की संभावना है. वहीं अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जयपुर,जोधपुर सहित फलौंदी, टोंक, बूंदी, नागौर और सिरोही में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी हल्का इजाफा हुआ है. हालांकि कई जिलों में तापमान स्थिर ही बना हुआ है.
माउंट आबू में सामान्य सर्दी
वहीं राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में सामान्य सर्दी ही महससू की जा रही है. इस वजह से मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. ऐसे में यहां पर्यटकों भी काफी संख्या में आ रहे हैं. वहीं सीकर में भी सर्दी से अभी राहत मिली हुई है.
ये भी पढ़ें