Deer Hunting in Jodhpur: सोशल मीडिया पर इन दिनों हिरण शिकार से जुड़ी कुछ तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रहे हैं.हिरणों के शिकार की घटनाएं प्रदेश में थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं.हिरणों का शिकारकर पेड़ पर लटका कर खाल उधेड़ने और उनका मांस पकाकर पार्टी करते 14 युवकों के फोटो वीडियो सामने आए हैं.यह 009 शिकारियों का ग्रुप हिरण को मारकर पेड़ से लटकाकर उनकी खाल उधेड़ कर हिरणों का मांस पकाकर खाने के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.विश्नोई समाज ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है और 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है.
कहां और कबका है हिरण के शिकार का मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लूणी के पन्ने सिंह नगर कालीजाल के आसपास शिकारियों ने डेरा डाल रखा है.जोधपुर बाड़मेर और पाली जिले का सरहद होने से यहां आए दिन शिकारी ना केवल चिंकारा हिरणों का शिकार कर रहे हैं, बल्कि शिकार करने के बाद पेड़ से लटका कर खाल उधेड़कर शरीर के टुकड़े कर उनको पकाने का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.इन शिकारियों ने 009 नाम से ग्रुप बनाया है.यह ग्रुप सोशल मीडिया पर एक्टिव है.
सोशल मीडिया पर हिरण का शिकार कर पार्टी पकाते खाते वीडियो सामने आने के बाद बिश्नोई समाज में आक्रोश है.बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने एक बयान जारी कर कार्रवाई की मांग की है. पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर हिरण शिकार के वीडियो और फोटो सामने आए हैं.जोधपुर बाड़मेर सरहद से इतर में चिंकारा हिरण के शिकार की घटनाएं सामने आ रही हैं.एक गिरोह के द्वारा हिरणों का शिकार कर एक जगह विशेष पर पहुंचकर हिरणों के मांस पकाने व पार्टी आयोजित करने के वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद बिश्नोई समाज में भारी आक्रोश है.वीडियो से विश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.राजस्थान सरकार का वन विभाग और पुलिस प्रशासन नकारा साबित हुआ है.
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
उनका कहना है कि इस तरीके से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रथम अनुसूची के जानवर चिंकारा का शिकार करना अपने आप में एक बहुत बड़ा अपराध है.अपराध जिस तरीके से एक अपराधी गिरोह बनाकर सामूहिक रूप से शिकार गिरोह चला रहे हैं.पुलिस को खुला चुनौती दे रहे हैं. यह गिरोह सनातन धर्म पर कलंक है.
रामपाल भवाद ने राजस्थान सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि वन्यजीव का इस तरीके का शिकार करने वाले गिरोह पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए. इस वीडियो में दिख रहे लोगों को गिरफ्तार किया जाए.आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर भीतर नहीं की गई तो जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि बिश्नोई समाज और बिश्नोई टाइगर सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज कराएगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान पर सचिन पायलट ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?