Rajasthan: पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ पति अरविंद ने भिवाड़ी में दर्ज कराई FIR, लगाए ये आरोप
FIR on Anju: जयपुर बताकर पाकिस्तान पहुंची अंजू के खिलाफ पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल अंजु ने धर्म बदलकर नसरुल्लाह से शादी कर लिया और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है.
FIR against Anju in Bhiwani: राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. ये मामला उजागर होने के बाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब अंजू के पति अरविंद भिवाड़ी के फूलबाग थाने में पत्नि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पति अरविंद ने अंजू पर धोखा देकर दूसरी शादी करने, मानहानि, पाकिस्तान से कॉल कर धमकी देने का आरोप लगाया है. अरविंद के तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं मं मामला दर्ज कर लिया है.
अंजू के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पति अरविंद देर रात भिवाड़ी के फूलबाग पुलिस स्टेशन पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई. भिवाड़ी एसपी विकास शर्मी ने पति के तहरीर पर अंजू के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पति अरविंद की तहरीर पर अंजू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 366, 494, 500, 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अरविंद ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
अंजू पति को लगातार व्हाट्सएप कॉल पर देती है धमकियां
बता दें कि अंजू अपने पति अरविंद से दोस्त से मिलने का बहाना बना कर, अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू ने सरहद पार पाकिस्तान में धर्म बदलकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. जहां उसने अपना नाम बदलकर अंजू से फातिमा रख लिया है. अंजू व्हाट्सएप कॉल करके पति अरविंद को लगातार धमकियां देती है. यहां तक कि वह अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने की बात करती है. अरविंद ने बताया कि बच्चे अंजू से नफरत करते हैं उसने सबको धोखा दिया है.
पाकिस्तान ने अंजू का वीजा दो महीने के लिए बढ़ाया
अलवर जिले के भिवाडी के एलिगेंस सोसायटी में अंजू अपने पति और दो बच्चो के साथ किराए के मकान में रहती थी. वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्ला खान से हो गई. बीते कुछ दिनों पहले वह पति अरविंद से दोस्त से मिलने जयपुर जाने का बहाना कर पाकिस्तान पहुंच गई. वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के घर पर रह रही है. मीडिया में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान में अंजू का 2 महीने का वीजा बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश...', भीलवाड़ा कोयला भट्टी कांड पर राजेंद्र गुढ़ा का गहलोत के मंत्री पर तंज