Udaipur Murder: बांसवाड़ा जिले में देर रात एक चौकाने वाली घटना हुई. यहां पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद घास में आग लगाई और उसमे जाकर कूद गया. शोर होने पर घटना देखते हुए पड़ोसियों ने पति और पत्नी दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन पत्नी दम छोड़ चुकी थी. वहीं पति का अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक हत्या की वारदात के पीछे मोबाइल का कारण सामने आ रहा है.
यह वारदात बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के पुनिया खेड़ी गांव में हुई. यहां देर रात पति और पत्नी राजू और पत्नी नानी के बीच देर झगड़ा हुआ. इसके बाद पति ने मारपीट शुरू कर दी. पति ने पत्नी के कुल्हाड़ी से सिर पर वार किए, जिससे वह वहीं गिर गई. पास में 5 साल का बच्चा सोया था वह भी उठ गया और रोने लगा. इसके बाद पति बाड़े में गया और घास में आग लगाई. इसके बाद उसी जलती हुई घास में कूद गया.
पति ने किया कुल्हाड़ी से वार
चिल्लाने की आवाज आने पर आस पास के लोग पहुंचे और आग को बुझाया. फिर पति और पत्नी दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. जहां पर डॉक्टर बी.डी. डोडियार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर किया. परिजनों ने बताया कि नानी के साथ पूरी रात उसके पति राजू ने मारपीट की और सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. प्राथमिक रूप से झगड़े के पीछे कारण सामने आया कि पत्नी के मोबाइल से बात करने पर पति नाराज था.
इस मामले में दानपुर थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने मीडिया को बताया की पति और पत्नी विवाद के बाद पति ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया और खुद ने बाड़े मे आग लगाकर उसमे कूद गया. दोनो को सरकारी अस्पताल ले कर आए. जहा पत्नी की मौत हो गई और पति का इलाज जारी है. अब परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: इनफ्लुएंसर अनामिका विश्नोई को गोली मार कर फरार था पति, पुलिस ने 30 घंटे में किया गिरफ्तार