Rajasthan News: पति ने भाइयों और पिता के साथ मिलकर की पत्नी को बेरहमी से मार डाला, क्या है डेढ़ लाख रुपये का राज
Kota Crime News: पत्नी की अपील पर परिवार न्यायालय ने पति को गुजारा भत्ता के रूप में डेढ़ लाख रुये देने का आदेश दिया था. यह रुपया न देना पड़े इसलिए पति ने पिता और भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को मार डाला.
Rajasthan Crime News: एक पति इतना निर्दयी हो गया कि उसने अपनी पत्नी की इतनी बेहरमी से हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी. आरोपी पति ने पहले तो चाय बना रही पत्नी का गला दबाया और देवर ने सिर पर पत्थर मारकर उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद आरोपी ने पिता को बुलाया और अपने एक और भाई के साथ मिलकर घर के अंदर कमरे में ही छह फीट का खड्डा खोदकर पत्नी के शव को उसमें गाड़ दिया. इसके बाद वो काम पर चले गए.आरोपी ने अपने ससुर को कह दिया कि उनकी बेटी कहीं चली गई है. दो दिन बाद शव की जगह से बदबू आने लगी. भेद खुलने के डर से आरोपियों ने फिर से गड्ढे को खोदा और शव निकालकर उसे पॉलीथिन में लपेटकर उसे नहर में फेंक दिया. एक किलोमीटर दूर जब शव तैरता हुआ लोगों को दिखाई दिया तो राज खुला.
शव को नहर में कब फेंका
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि तीन अगस्त को पुलिस थाना रेलवे कोलोनी पर एक अज्ञात महिला का शव रोटेदा माईनर नहर रोड पर मिलने की सूचना मिली थी. थानाधिकारी थाना रेलवे कोलोनी और वृत्ताधिकारी वृत्त द्वितीय नहर पर पहुंचे और एक महिला की लाश बरामद की.श फूल गया था. उसे प्लास्टिक के पन्नी में रस्सी की सहायता से बांधा गया था. शव को बाहर निकाल कर देखा गया को शव का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था.पुलिस ने शव को एमबीएस मोर्चरी में रखवाया. शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए. मगर शव बहुत पुराना होने और पानी में पड़ा रहने की वजह से शिनाख्त संभावना नहीं थी. शव की जांच में महिला के बाए हाथ की कलाई पर एसएम गुदा हुआ मिला. जांच करने पर शव शालू महावर का होना पाया गया. उसके पति बंटी महावर से शिनाख्तगी के प्रयास किए, मगर वह अपनी पत्नी होने से मुकर गया. इसके बाद शालू महावर की बहन ज्योति महावर को बुलाकर पूछा गया तो उसने स्वीकर किया कि मेरी बहिन की बाए हाथ की कलाई पर एसएम गुदा हुआ है. मृतका के गले में पड़ी माला की पुरानी फोटो से मिलान कर अपनी बहिन शालू महावर की शिनाख्त की.
पत्नी का शव पहचानने से किया इनकार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि बन्टी महावर द्वारा अपनी पत्नी शालू महावर की लाश होने के बावजूद शिनाख्तगी करने से इनकार करने पर उसको संदिग्ध माना गया. सघन पूछताछ में उसने शालू महावर की हत्या अपने भाई दिलीप कुमार, रवि महावर और पिता पन्ना लाल की सहायता से करने और शव को नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली.
बन्टी महावर और शालू महावर की शादी 2015 में हुई थी. दोनों का सात साल की एक बेटी और पांच साल का एक बेटा है. पति पत्नी में मनमुटाव होने के कारण दोनों 2021 से एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रह रहे थे. शालू महावर ने अपने पति के विरुद्ध पारिवारिक न्यायालय में भरण पोषण का दावा भी कर रखा था. इसमें 31 जुलाई 2023 को बन्टी महावर को न्यायालय में भरण पोषण के 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करवाने थे.आरोपी इस रकम को देना नहीं चाहता था. वह पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था.इसलिए उसने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची.
ये भी पढ़ें