Udaipur Crime News: उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद गांव के गौतमेश्वर में चल रहे मेले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पत्नी मेले में दुकान लगा व्यापार कर रही थी. पति ने सैकड़ों लोगों के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. वह पत्नी को आग लगाने के बाद भाग गया. आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाई और मेला कमेटी की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला करीब 80 फीसदी जल गई है. उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
गंभीर हालत में झुलसी महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया.80 फ़ीसदी से भी अधिक जली होने की वजह से महिला को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया.
क्या बताया है महिला की मां ने
झुलसी महिला कमल की मां ने बताया कि उसके परिवार के साथ मेले में लेाहे की सामग्री की दुकानें लगी हैं.जहां मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पीपलियामंडी निवासी भवानीशंकर सिकलीगर भी आया था.भवानीशंकर सिकलीगर और उसके साथ दोनों ने मेले में अपनी अपनी दुकानें लगा रखी थी. भवानी शंकर शराब का आदी था. वह रोज उसकी बेटी बेटी कमला के साथ झगड़ा करता रहता था और मारपीट करता था.इसी कारण 15 दिन पहले बेटी मेरे पास घर पर आई और यहीं रह रही थी.
इलाज के लिए उदयपुर भेजी गई जली महिला
कमल की मां ने बताया कि दामाद भवानी शंकर शाम करीब पांच बजे कहीं से बाइक लेकर आया.बाइक में से पेट्रोल निकाला और बेटी कमला पर छिडक़र आग लगा दी और भाग गया. आग की लपटें देखकर परिजनों और असापस के लोगों ने आग बुझाई.आग को देख मेलो कमेटी भी पहुंच गई. मौके पर चिकित्सा विभाग के लोग पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. प्रारंभिक कारणों में आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.