Kota News: कोटा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक कोटा पुलिस को धमकी दे रहा है और फोन कर लारेंस बिश्नोई जैसा बनने की बात कर रहा है. यह युवक एक मुकदमे में वांछित चल रहा है. आरोपी ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. खुद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi ) जैसा बनने की बात कह रहा है. इसके साथ ही नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा को धमकाते हुए कह रहा है कि मेरे ऊपर धाराएं लगा दी गई है. ऐसे में बच्चे समेत तुझे उठा लूंगा. यहां तक कि पुलिस उपाधीक्षक और नयापुरा थाना अधिकारी पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगा रहा है.
अब कान पकड़कर माफी मांग रहा है गलती हो गई, नशे में था
पुलिस (police) को फोन पर धमकाने और अधिकारियों से गालीगलौच करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लाखन सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करेगी. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. सीआई रमेश मीणा का कहना है कि इस मामले में उसके साथ शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा. क्योंकि जब वह खुद फोन पर बातचीत कर रहा था, इस दौरान अन्य लोग उसका वीडियो बना रहे थे.
शराब पीकर कर रहा है फोन
नयापुरा के सीआई (CI) रमेश मीणा का कहना है कि लाखन सिंह उनके यहां मुकदमों में वांछित है. वो पूरी तरह से गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है. शराब पीकर वह हमें फोन कर रहा था. इस मामले की रिपोर्ट भी हमने रोजनामचे में डाली है. वह बार-बार कह रहा है कि 28 दिन में धारा तीन में कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सीआई को उसने फोन किया जिसकी रिकॉर्डिंग की गई जिसमें लाखन मीणा कह रहा है कि मुझे गुंडा बनने पर पुलिस मजबूर कर रही है.
पुलिस पर लगा रहा रिश्वत लेने का आरोप
वीडियो में लाखन मीणा कह रहा है कि आपकी शिकायत धारीवाल (dhariwal) से करूंगा, वायरल वीडियो में लाखन सिंह मीणा कह रहा है कि मैंने 1 महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई है. सीआई और डीएसपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नवरंग ट्रेवल्स वाले के साथ मिलकर मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है. नवरंग ट्रेवल्स अपना मुकदमा वापस ले रहा है, उसने पूरी बात भी मुझे बता दी है. लाखन मीणा ने पुलिस पर भी रिश्वत का आरोप लगाया. लाखन मीणा कह रहा है कि मैं धरने पर बैठूंगा और तब तक आमरण अनशन करूंगा, जब तक तुम सस्पेंड नहीं हो जाते. डीएसपी और टीआई पर लाखों रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ओर से दर्ज करवाए मामले में आरोपी पक्ष प्रहलाद गुंजल के समर्थक हैं. जिनसे यह राशि ली गई है.
सीआई से कह रहा मेरे पर धारा लगाकर देख
लाखन मीणा वायरल वीडियों में कह रहा है कि तुम मेरा धंधा बंद करना चाहते हो लेकिन मैंने तो आज भी 50 डंपर डलवाए हैं. मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते. तुम कांग्रेस के नेताओं को मेरे बारे में जानकारी दे रहे हो. यह सब रिकॉर्डिंग मेरे पास आ गई है. डिप्टी ने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट किया हुआ है. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. तुम मुझे 7 महीने, 10 महीने या 1 साल जेल में रख सकते हो. उसके बाद लाखन मीणा ने यहां तक कहा कि मैं बच्चे समेत तुझे उठा लूंगा, मुझे बंद करके बताओ और धारा लगा कर देख. मुझे तो लॉरेंस बिश्नोई बनना है. मेरे भी परिवार में आईपीएस व आईएएस है, समझ गए इतना ध्यान रखना बुद्धि मत चलाओ. अब लाखन मीणा पुलिस की गिरफ्त में है और माफी मांग रह है, गलती हो गई में नशे में था.