Kota New District Collector: राज्य सरकार ने गुरूवार (22 फरवरी) को बडी संख्या में आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें कोटा में भी बडी संख्या में अधिकारियों को के तबादले हुए हैं. कोटा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटा शहर बृजमोह बैरवा को हटाकर उनकी जगह भू प्रबंधन अधिकारी अलवर इन्द्रजीत सिंह को कोटा एडीएम सिटी लगाया गया है. जबकि हरिराम मीणा को एटीएम कोटा लगाया गया है.
इसके साथ ही उपायुक्त (प्रशासन) वाणिज्य कर विभाग कोटा शंभु दयाल मीणा को मुख्य कार्यकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा सीकर लगाया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी हरिराम मीणा को कोटा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लगाया गया है. वही वीरेंद्र कुमार वर्मा रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर लगाया गया है.
कोटा के एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजसमंद लगाया गया है. यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा को जिला रसद अधिकारी अलवर लगाया गया है. कृष्णा देवी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कोटा लगाया गया है, यह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां में कार्यरत थी. दीप्ति रामचंद्र मीणा को भू प्रबंधन अधिकारी कोटा से रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय लगाया गया है, जबकि ममता कुमारी तिवारी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग कोटा के पद पर लगाया गया है.
उपखंड स्तर पर बडा फेरबदल
मुकेश कुमार चौधरी उप सचिव नगर विकास न्यास कोटा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जोधपुर लगाया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक अशोक कुमार त्यागी को कोटा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा कोटा लगाया गया है. विजेंद्र कुमार मीणा उपखंड अधिकारी दीगोद को सहायक कलेक्टर मुख्यालय लालसोट दोसा लगाया गया है. विकास पंचोली उपखंड अधिकारी केकड़ी को कोटा उपखंड अधिकारी इटावा लगाया गया है. इसी तरह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी मंडा कोटा प्रवीण कुमार को लगाया है.
उपखंड अधिकारी सांगोद रामावतार मीणा को उपखंड अधिकारी करौली लगाया गया है. भंवरलाल जनागल उपखंड अधिकारी रोहट पाली को जिला आबकारी अधिकारी कोटा के पद पर लगाया है. नीता वसीटा उपखंड अधिकारी इटावा को उपखंड अधिकारी टाटगढ़ ब्यावर लगाया है. शत्रुघ्न सिंह गुर्जर उपखंड अधिकारी नैनवा बूंदी को उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा लगाया गया है. दिनेश कुमार मीणा को झालावाड़ उपखंड अधिकारी गंगधर से उपखंड अधिकारी कनवास कोटा लगाया गया है.
कार्तिकेय मीणा उपयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर को उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा लगाया गया है. गजेंद्र सिंह सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग कोटा को उपनिदेशक महिला और बाल विकास विभाग कोटा में लगाया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय कोटा दिवांशु शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बारां लगाया है. मालविका त्यागी उपखंड अधिकारी केशवराय पाटन बूंदी को विशेषाधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास कोटा लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह दीवान का मुसलमानों को बड़ा संदेश, बोले- CAA को लेकर किया जा रहा गुमराह