IAS Ria Dabi: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिला (Jaisalmer) कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनकी बहन आईएएस अधिकारी रिया डाबी (IAS Ria Dabi) की आईपीएस मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) के साथ गुपचुप शादी को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं.


राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) की आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) के आईपीएस मनीष कुमार को अपना जीवन साथी बना लिया है. शादी के बाद आईपीएस मनीष कुमार ने शादी का हवाला देते हुए, राजस्थान कैडर की मांग की थी. उनकी इस मांग के बाद केंद्रीय मंत्रालय ने आईपीएस मनीष कुमार का कैडर महाराष्ट्र से बदलकर राजस्थान कर दिया है. 


एमएएच के नोटिफिकेशन में आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार की फोटो साथ में आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई का दौर शुरू हो गया है. मनीष कुमार 2021 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं.


शादी के बाद मनीष कुमार का कैडर भी राजस्थान कर दिया गया है. आईपीएस मनीष कुमार मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने ग्रेजुएश इंजीनियरिंग (बीटेक) में करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरु कर दी थी. परिवार में माता- पिता के अलावा एक बड़ी बहन है. मनीष कुमार की पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के ओसामाबाद में हुई थी. 


अप्रैल 2023 में दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज


रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस आफिसर हैं, उनकी यूपीएससी में आल इंडिय रैंक 15 थी.  रिया डाबी और मनीष कुमार के बीच पहले से अच्छी दोस्ती थी, उसके बाद मुलाकातें बढ़ने लगी. धीरे- धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया. बताया जाता है कि साल 2023 अप्रैल के महीने में दोनों ने आपसी सहमति और परिवार की मंजूरी के बाद कोर्ट मैरिज किया था.


आईपीएस बी आदित्य ने मनीष कुमार को लेकर ये कहा


मनीष कुमार के महाराष्ट्र से राजस्थान में तबादले के संबंध में आईपीएस बी आदित्य ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. बी आदित्य इन दिनों प्रोबेशन पीरियड पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट में तैनात हैं. बी आदित्य ने बताया कि आईपीएस मनीष कुमार हमारे साथ ही 2021 बैच आफिसर हैं, मनीष कुमार काफी सरल स्वभाव के हैं.


आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार दोनों अच्छे दोस्त थे. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि पिछले दिनों आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार ने कोर्ट मैरिज किया है. आईपीएस मनीष कुमार का कैडर राजस्थान हो गया है, वे जल्द ही राजस्थान में तैनात होंगे.