Rajasthan: IAS श्रुति भारद्वाज ने संभाला डीग जिले का प्रभार, पहले ही दिन अधिकारियों की लगाई क्लास
Deeg News: डीग जिले की नई कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
Deeg New Collector News: राजस्थान के डीग जिले की नई कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आज सोमवार (19 फरवरी) को डीग जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पदभार ग्रहण करने के बाद डीग के प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में पूजा अर्चना की और जिले में खुशहाली के लिए मंगल कामना की. जिला कलेक्टर भारद्वाज पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड़ में दिखाई दीं. उन्होंने आज ही कई जगह औचक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कार्यभार ग्रहण करते ही डीग के प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में पूजा अर्चना की और जिले के खुशहाली के लिए मंगल कामना की. पूजा के पश्चात उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई के भंडार घर, टोकन काउंटर और साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को राज्य और केंद्र सरकार के मंशा अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति भूखा ना सोए इसके मद्देनजर अन्नपूर्णा रसोई की गुणवत्ता में बढ़ोतरी करने के और अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत निर्धारित मेन्यू के अनुसार पात्र व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
अस्पताल परिसर में साफ सफाई को सुधारेंजिला कलेक्टर ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अस्पताल परिसर में बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था के संबंध में तत्काल ही समुचित कार्रवाई करे. जिला कलेक्टर ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, निशुल्क दवा काउंटर, जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर व्यवस्था देखी. जिला कलेक्टर ने मरीजों के साथ वार्ता कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जिला कलेक्टर ने वार्डो में विशेष तौर पर सफाई रखने की बात कही.
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आज डीग के किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया और विद्यालय के प्राचार्य को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे स्कूल में छात्रों की बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाए. साथ ही उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर लैब में जाकर लैपटॉप, एलईडी और आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का अवलोकन किया और मौके पर विद्यालय के एक छात्र से कंप्यूटर में आवेदन पत्र टाइप करने को कहा. जिला कलेक्टर ने स्कूल में साफ सफाई रखने और छात्रों की नियमित उपस्थिति पंजिका को मेंटेन करने को भी कहा. विद्यालय में वितरित किए जा रहे भोजन के संबंध में जिला कलेक्टर ने विशेष रूप से भंडार गृह में समुचित सफाई व्यवस्था और अधिक पोषक तत्वों वाले भोजन को छात्रों को देने के निर्देश दिए.