Success Story: भरतपुर (Bharatpur) जिले की बेटी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा 2021 (UPSC Civil Service Exam 2021) में 93वीं रैंक हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है. दीपेश कुमारी (Deepesh Kumari) अटलबन्द गेट के पास कंकड़ वाली कुईया की रहने वाली हैं. 12वीं तक पढ़ाई भरतपुर से करने के बाद दीपेश ने जोधपुर से बीटेक की डिग्री ली. सिविल में बीटेक की पढ़ाई पूरी होने के बाद आआईटी मुंबई (IIT Mumbai) से एमटेक की डिग्री हासिल की.


UPSC की तैयारी के लिए नौकरी से दिया इस्तीफा


आईआईटी से पास होने के बाद दीपेश ने एक साल तक निजी कंपनी में नौकरी की. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दीपेश ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. पहली बार में दीपेश यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं कर सकीं. कड़ी मेहनत के बल पर दूसरे प्रयास में दीपेश को अखिल भारतीय स्तर पर 93वीं रैंक मिली और ईडब्लूएस श्रेणी (EWS Category) में चौथी रैंक हासिल कर परिजनों का मान बढ़ाया. पढ़ाई में शुरू से मेधावी रही बेटी पर पिता गोविंद और मां ऊषा को गर्व है. दीपेश के पिता ने बताया कि बेटी ने यूपीएससी के लिए काफी मेहनत की है.




Crime News: जानें मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार का राजस्थान कनेक्शन, इस लेडी डॉन जुड़ा है लिंक


पांच भाइयों और बहन में दीपेश कुमारी सबसे बड़ी


पिता का सपना था कि बेटी खूब पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन करे. पांच भाई बहन में दीपेश सबसे बड़ी हैं. बहन ममतेश की एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई पूरी हो चुकी है. दो भाई अभी एमबीबीएस की पढ़ाई लातूर और एम्स गुवाहाटी से कर रहे हैं. तीसरे नंबर का भाई नंद किशोर पिता के व्यापार में हाथ बंटाता है. पिता गोविंद को बेटी पर नाज है. उन्होंने मेहनत से बच्चों को पढ़ाया है. बड़ी बेटी दीपेश की पढ़ाई में लगन देखकर छोटे भाई बहन को भी प्रेरणा मिली. पिता बताते हैं कि दीपेश ने भाई बहन की पढ़ाई पर नौकरी से हासिल पैसे को लगा दिए. 


Udaipur News: नशेड़ियों से पूछताछ की तो आ गया गुस्सा, दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला