IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी की मैटरनिटी लीव स्वीकार, जैसलमेर के ये होंगे नए कलेक्टर
IAS Tina Dabi News: आईएएस अधिकारी टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है. डीएम टीना डाबी की मैटरनिटी लीव को सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
![IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी की मैटरनिटी लीव स्वीकार, जैसलमेर के ये होंगे नए कलेक्टर IAS Tina Dabi going to be mother soon maternity leave accepted Ashish Gupta will be New dm ann IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी की मैटरनिटी लीव स्वीकार, जैसलमेर के ये होंगे नए कलेक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/54724cbeac67905cdac7a7edf79271cf1689335709152694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के घर में जल्द नन्हे- मुन्ने मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. वे अभी मैटरनिटी लीव पर हैं. आईएएस टीना डाबी के लिए पर जाने से जैसलमेर जिले में कलेक्टर का रिक्त पद हो गया था. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार की रात को 41 आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है. इस सूची में आईएएस टीना डाबी की जगह आईएएस आशीष गुप्ता को लगाया गया है.
जैसलमेर के नए जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता जल्द ज्वाइन करेंगे. वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह जयपुर में आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रबंध निदेशक राजकोट इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में तैनात थे. अब जल्द ही आईएएस आशीष गुप्ता जैसलमेर जिला कलेक्टर के पद पर ज्वाइन करेंगे.
पिछले साल हुई थी शादी
आईएएस अधिकारी टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है. डीएम टीना डाबी की मैटरनिटी लीव को सरकार ने स्वीकार कर लिया है. अब आने वाले दिनों में टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर रहेगी. जल्द ही टीना डाबी के घर में किलकारी गूंज सुनाई देगी. बता दें कि आईएएस टीना डाबी की आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ 20 अप्रैल 2022 को दूसरी शादी हुई थी.
मातृत्व अवकाश का प्रावधान है
जैसलमेर की वर्तमान जिला कलेक्टर IAS टीना डाबी गर्भवती होने के कारण उन्होंने मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया था. गर्भवती होने के बावजूद जिले में व्यवस्था संभाल रही थी. देश में कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश का प्रावधान है. टीना डाबी और प्रदीप गावंडे की शादी पिछले मराठी रीति रिवाज से हुई थी. एक सवाल के जवाब में टीना डाबी ने कहा था कि लड़का हो या लड़की कुछ भी हो जाए लड़का लड़की में किसी तरह का कोई फर्क नहीं है वह दोनों एक ही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)