IAS Tina Dabi New Posting: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार में एपीओ चल रहीं आईएएस अधिकारी टीना डाबी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. आईएएस अधिकारी टीना डाबी का तबादला ईजीएस राजस्थान जयपुर के पद पर किया गया है. बता दें, इससे पहले टीना डाबी जैसलमेर जिला कलेक्टर के पद रह चुकी हैं और वह पिछले कुछ समय से मैटरनिटी लीव पर चल रही थीं.


आईएएस अधिकारी टीना डाबी का विवाह आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे के साथ हुआ था. जुलाई 2023 से वह मातृत्व अवकाश पर चल रही थीं. टीना डाबी ने पिछले साल बेटे को जन्म दिया है. अब उनके अवकाश की समाप्ति होने के बाद उन्हें पोस्टिंग मिल गई है. यह जानकारी सामने आने के बाद आईएएस अधिकारी टीना डाबी के सोशल मीडिया फॉलोअर्स में काफी उत्साह है.


विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलने के बाद से चर्चा में आईं टीना डाबी
आईएएस अधिकारी टीना डाबी जैसलमेर पोस्टिंग के दौरान भी काफी चर्चा में रही हैं. उस दौरान पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू पाक विस्थापितों के घरों को अतिक्रमण बता कर बुलडोजर चला कर तोड़ा गया. इसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार और जिला कलेक्टर टीना डाबी पर गंभीर आरोप लगे. मामला बढ़ता देख टीना डाबी ने हिंदू पाक विस्थापितों को बसाने के लिए जमीन का आवंटन कर दिया.


हिंदू पाक विस्थापितों को घर मिलने से काफी खुश होकर हिंदू पाक विस्थापित महिलाओं ने इस खुशी के मौके पर उन्हें आशीर्वाद दिया था कि उनके बेटा होगा. उसे दौरान टीना डाबी ने यह कहा था कि लड़का हो या लड़की, वह इसमें कोई फर्क नहीं समझतीं.


टीना डाबी ने खुद प्राइम पोस्टिंग से किया मना
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. बीजेपी की सरकार को बने 5 महीने ज्यादा हो चुके हैं. आईएएस अधिकारी टीना डाबी मैटरनिटी लीव समाप्त होने के बाद उनको सरकार ने प्राइम पोस्टिंग नहीं दी है. सूत्र से मिली जानकारी में सामने आया है कि आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने बच्चा छोटा होने के चलते प्राइम पोस्टिंग के लिए मना किया था.


यह भी पढ़ें: Nautapa 2024: आज से गर्मी दिखाएगी तेवर! नौतपा के अगले 9 दिनों तक 'आग' उगलेगा सूरज