Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले की जिला कलेक्टर टीना डाबी हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. टीना डाबी के फैंस फॉलोइंग की लिस्ट भी किसी से कम नहीं हैं. टीना डाबी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है. 


जल्द ही IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंड़े के जीवन में एक नया मेहमान आने वाला है. टीना डाबी के द्वारा मेटरनिटी लीव अप्लाई करने की जानकारी सामने आने के बाद फ्रेंस में काफी उत्सुकता है, बता दें कि पिछले साल 22 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी.


IAS टीना डाबी की पिछले साल हुई थी शादी
जैसलमेर की वर्तमान जिला कलेक्टर IAS टीना डाबी गर्भवती होने के कारण उन्होंने मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है. गर्भवती होने के बावजूद जिले में व्यवस्था संभाल रही हैं. देश में कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश का प्रावधान है. टीना डाबी और प्रदीप गावंडे की शादी पिछले साल 22 अप्रैल को मराठी रीति रिवाज से हुई थी.


बुजुर्ग महिला ने टीना डाबी को दिया आशीर्वाद


जैसलमेर के जिला कलेक्टर टीना डाबी को कुछ दिन पहले हिंदू पाक विस्थापित 200 परिवारों को पुनर्वास की व्यवस्था की गई थी. जिसके बाद एक बुजुर्ग महिला ने टीना डाबी को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि आपको बेटा होगा. जिसे सुनकर उनके चेहरे पर मुस्कान भी आई थी.


टीना डाबी हिंदू पाक विस्थापितों के परिवारों को पुनर्स्थापित करने का वादा किया. उस महिला को पता चला कि जिला कलेक्टर टीना डाबी गर्भवती हैं. उसने बेटा होने का आशीर्वाद दे दिया टीना डाबी ने कहा लड़का हो या लड़की कुछ भी हो जाए लड़का लड़की में किसी तरह का कोई फर्क नहीं है वह दोनों एक ही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में अमित शाह के आरोपों पर सीएम गहलोत का पलटवार, बोले- 'एक गैर जिम्मेदाराना...'