(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS टीना डाबी के सामने घूंघट में आईं महिला सरपंच और अंग्रेजी में दी ऐसी स्पीच, हैरान रह गईं बाड़मेर DM
IAS Tina Dabi News: बाड़मेर जिले की एक महिला सरपंच ने कलेक्टर टीना डाबी के सामने अंग्रेजी भाषण दिया, जो टीना डाबी के दिल को छू गई और वह खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाईं.
IAS Tina Dabi Viral Video: आईएएस टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, इस बार अपने रिएक्शन के चलते. दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला सरपंच ने टीना डाबी के सामने फटाफट अंग्रेजी में भाषण दिया, जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. सरपंच की स्पीच सुन कर खुद टीना डाबी हैरान रह गईं.
हाल ही में आईएएस टीना डाबी बाड़मेर जिले की कलेक्टर नियुक्त हुई हैं. उन्हें बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जहां महिला सरपंच सोनू कंवर ने इंग्लिश स्पीच से उनका स्वागत किया. सोनू कंवर पारंपरिक राजस्थान परिधान में थीं और मंच पर अंग्रेजी में स्पीच दे रही थीं.
महिला सरपंच ने इंग्लिश में किया कलेक्टर का स्वागत
अपने भाषण में सरपंच सोनू कंवर ने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूं. सबसे पहले मैं हमारी कलेक्टर टीना डाबी का स्वागत करना चाहती हूं. एक महिला होने के नाते टीना मैम का स्वागत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है." इसके बाद उन्होंने पानी बचाने का मुद्दा भी अपने भाषण में कवर किया. उनकी इस भाषण को कलेक्टर टीना डाबी समेत वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के जरिए सराहा.
बाड़मेर में IAS टीना डाबी @dabi_tina के सामने जब राजपूती पोशाक और घूँघट में जालीपा महिला सरपंच सोनू कँवर ने जब अपना उद्बोधन अंग्रेज़ी से शुरू किया तो उपस्थित सब लोग चौंक गए और टीना डाबी के चेहरे की मुस्कान बयां कर रही है l..
— Kailash Singh Sodha (@KailashSodha_94) September 14, 2024
जिला कलेक्टर खुद को ताली बजाने से नही रोक पाए pic.twitter.com/fLYuo0gqJo
इस दौरान सुर्खियों में आईं टीना डाबी
जानकारी के लिए बता दें कि टीना डाबी सबसे पहले तब सुर्कियों में आई थीं, जब उन्होंने यूपीएससी 2015 का एग्जाम पहले अटेंप्ट में क्लियर कर लिया था. उनकी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत अजमेर से हुई थी, जहां वह असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुईं. उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी साल 2020 में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया और 15वीं रैंक हासिल की.
बाड़मेर की कलेक्टर बनने से पहले टीना डाबी जयपुर में ईजीएस कमिश्नर के पद पर तैनात थीं. इसे पहले वे जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं. उनके पति प्रदीप गवांडे फिलहाल जालोर में पोस्टेड हैं, जो पहले बीकानेर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ें: ईद-ए-मिलाद के जुलूस से पहले तिरंगे का हो रहा था अपमान, भड़के मंत्री मदन दिलावर, 3 आरोपी हिरासत में