IAS Ria Dabi Wedding: टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से की कोर्ट मैरिज, ये सच्चाई अब आई सामने
Ria Dabi Marriage: रिया डाबी की शादी की जानकारी सामने न आने का कारण व्यस्तता और समयाभाव बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अब दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं.
![IAS Ria Dabi Wedding: टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से की कोर्ट मैरिज, ये सच्चाई अब आई सामने IAS Tina Dabi sister IAS Ria Dabi Husband IPS Manish Kumar Court Marriage ann IAS Ria Dabi Wedding: टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से की कोर्ट मैरिज, ये सच्चाई अब आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/7526613505950f0cec2b32bb9bbbf1421687160935801745_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IAS Ria Dabi Marriage: राजस्थान की चर्चित आईएएस बहनें IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और IAS रिया डाबी फिर चर्चा में हैं. क्योंकि, अब अलवर की एसीएम IAS रिया डाबी (IIAS Ria Dabi) के शादी की चर्चा है. जानकारी के अनुसार उन्होने अप्रैल-मई के महीने में कोर्ट मैरिज कर ली है. उन्होंने 2021 बैच के आईपीएस मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) से कोर्ट मैरिज की है. इसकी पुष्टि भी गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से हुई है. हालांकि, रिया डाबी को फ़ोन से सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है.
वहीं, आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार के विवाह की पुष्टि होने के बाद चर्चा तेज है. दरअसल, शादी की पुष्टि होने के बाद से महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार को राजस्थान कैडर में भेज दिया गया है. उस लेटर में बताया गया है कि मनीष के कैडर बदलने की वजह राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी से मैरिज होना बताया गया है.
बताई जा रही है ये वजह
IAS रिया डाबी की शादी की जानकारी सामने न आने का कारण व्यस्तता और समयाभाव बताया गया है. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. सूत्रों की मानें तो अब दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं. जिसमें महाराष्ट्र और राजस्थान से कई बड़े चेहरों के शामिल होने की खबर है. जिसमें इनके परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं. यहां तक बताया जा रहा है कि जयपुर की किसी फेमस जगह पर ये कार्यक्रम किया जा सकता है. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है.
पुरानी दोस्ती और जानकारी
मनीष और रिया के सोशल मीडिया अकॉउंट को देखने के बाद पता चलता है कि इनकी पुरानी दोस्ती है. जब ये ट्रेनिंग में थे तब भी इनकी कई तस्वीरें सामने आई है. दोनों एक दूसरे को वहीं से जानते हैं. दरअसल, रिया डाबी IAS टीना की बहन हैं. टीना डाबी इन दिनों जैसलमेर की कलक्टर हैं. टीना डाबी ने भी पिछले दिनों शादी की है. उनकी शादी भी खूब चर्चा में रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: भरतपुर की नदबई विधानसभा सीट पर 1993 से नहीं जीती है कांग्रेस, इस जाति के मतदाता हैं निर्णायक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)