Barmer DM Tina Dabi: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी टीना डाबी ने शनिवार (7 सितंबर) को राजस्थान के बाड़मेर जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने पदभार ग्रहण करवाया. इस मौके पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर टीना डाबी का अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया.


पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा, "मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते मेरा महिला शिक्षा और महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस रहता है. जैसलमेर में कलेक्ट्री के दौरान भी मैंने महिला सशक्तिकरण के लिए जैसाण शक्ति कार्यक्रम (लेडीज फर्स्ट) चलाया था. यहां भी मैं उसी तर्ज पर काम करूंगी." 


टीना डाबी ने क्या कहा?
टीना डाबी ने कहा, "मैं जैसलमेर मॉडल पर बाड़मेर में महिलाओं और बच्चों के लिए नवाचार करने का प्रयास करूंगी." उन्होंने कहा, "मैं जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हूं, इसलिए मुझे बॉर्डर का अनुभव है, जो यहां भी मेरे काम आएगा." साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं गांवों और आखिरी छोर पर लोगों, महिलाओं और बच्चों तक कैसे पहुंच सकें. इसके लिए हम टीम मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे.


बाड़मेर डीएम ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बाड़मेर में क्या नवाचार किए जा सकते हैं, यह भी मेरी प्राथमिकता रहेगी. टीना डाबी ने कहा कि जिले में हाल में हुई बारिश की वजह से सड़कों की हालात खराब है. शहर में सीवरेज सिस्टम की समस्या के साथ-साथ बिजली, पानी की समस्याओं पर काम किया जाएगा. इसके साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बता दें दो दिन पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक बड़ा बदलाव करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे.



ये भी पढ़ें: Rajasthan: नींद में खलल पड़ने से नाराज मां ने मासूम बेटी की ली जान, गला घोंट कर पानी के ड्रम में डाला शव