(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: IAS उषा शर्मा को बनाया गया राजस्थान का मुख्य सचिव, निरंजन आर्य होंगे सीएम गहलोत के सलाहकार
Rajasthan News: सीनियर आईएएस ऊषा शर्मा (Usha Sharma) को राजस्थान के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है. मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए आईएएस निरंजन कुमार आर्य को सीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
IAS Usha Sharma Chief Secretary Rajasthan: आईएएस निरंजन कुमार आर्य (Niranjan Arya) के सोमवार को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने आदेश जारी कर सीनियर आईएएस ऊषा शर्मा (Usha Sharma) को राजस्थान के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है. जारी आदेश के अनुसार आईएएस ऊषा शर्मा मुख्य सचिव के अलावा प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड के अध्यक्ष पद का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी. इससे पहले लगातार कयासों का दौर चल रहा था. मुख्य सचिव पद की दौड़ में अन्य आईएएस भी अधिकारी थे लेकिन सीनियर आईएएस ऊषा शर्मा को पद पर लगाया गया है.
सीएम गहलोत के सलाहकार होंगे निरंजन आर्य
इधर, आज ही मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए आईएएस निरंजन कुमार आर्य को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है. ऊषा शर्मा 1985 बैच की आईएएस हैं. आईएएस ऊषा अभी तक दिल्ली में केन्द्र सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय में सचिव थीं. ऊषा शर्मा प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनी हैं. इनसे पहले राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कुशल सिंह थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी पिछली सरकार के दौरान फरवरी 2009 में कुशल सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त किया था.
मूलरूप से यूपी की रहने वाली हैं ऊषा शर्मा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अब तक 42 सचिव बने हैं. इसमें आजादी के 62 साल बाद पहली महिला मुख्य सचिव बनी थी और अब दूसरी ऊषा शर्मा बनी हैं. ऊषा शर्मा राजस्थान में बूंदी और अजमेर जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं. साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त और कोऑपरेटिव सोसायटी में रजिस्ट्रार पद का भी अनुभव है. ऊषा शर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: