(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान की नई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, कहा- समझती हूं आमजन का दर्द
Rajasthan News: उषा शर्मा (Usha Sharma) को राजस्थान का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा है कि जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
Usha Sharma News Chief Secretary Rajasthan: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वरिष्ठ अधिकारी उषा शर्मा (Usha Sharma) को राजस्थान का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) नियुक्त किया गया है. उन्होंने सोमवार को यहां शासन सचिवालय में निवर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Niranjan Arya) से कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सभी जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं से संबंधित सभी प्रमुख योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो. शर्मा ने कहा कि वो आमजन के दर्द को समझती हैं, उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है.
सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान की नव नियुक्त मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से सीएम निवास पर मुलाकात की. सीएम गहलोत ने कहा है कि, 'उषा शर्मा को इस जिम्मेदारी के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं'
राजस्थान की नव नियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। इस जिम्मेदारी के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/bNEdwbEEcC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 31, 2022
महत्वपूर्ण पदों पर दे चुकी हैं सेवाएं
बता दें कि, उषा शर्मा 1985 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो केन्द्रीय सचिव, युवा कार्यक्रम विभाग, महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, आयुक्त उद्योग, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त, जिला कलेक्टर (बूंदी और अजमेर) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं.
निरंजन आर्य सीएम गहलोत के सलाहकार नियुक्त
उषा शर्मा शर्मा राज्य की नौकरशाही के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं. इससे पहले 2009 में कुशल सिंह राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं. वहीं, निर्वतमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. वहीं, कार्मिक विभाग ने एक अन्य आदेश में आर्य को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: