Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर जिसे राजस्थान का शिमला कहा जाता है. वो उदयपुर अब शिमला के जैसे ही तेवर दिखा रहा है. क्योंकि यहां ठंडी हवाओं ने बर्फ जैसा कहर ढहाना शुरू कर दिया है. यही नहीं रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान भी दर्ज किया जा रहा है. पिछले 2 दिन से कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. शहर में ठंड की वजह से अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस भयंकर ठंड के बीच भी पर्यटक भी उदयपुर की झीलों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे है और इस मौसम का भी आनंद ले रहे हैं.
‘इस सीजन सबसे कम न्यूनतम तापमान हुआ दर्ज’
उदयपुर में तापमान की बात करें तो पिछले दो दिन में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार रात को उदयपुर में सीजन का सबसे कम 7.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. यही नहीं बीती रात से पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज हुआ है. सूर्य बादलों में छुपा दिखाई दिया. दिनभर बादल छाए रहने से धूप भी नहीं निकली. जिससे तापमान में और कमी आई है. लोग दिन में भी अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. वहीं उदयपुर के अधिकतम तापमान की अगर बात करें तो वो 21.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
‘ठंडी हवाओं ने ठिठुराया’
वहीं उदयपुर में छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए. ठंड की वजह से उदयपुर शहर के प्रतापनगर क्षेत्र के ढीकली स्थित रैन बसेरे में रहने वाले आगरा (उत्तर प्रदेश) निवासी 50 साल के भगवान शर्मा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार भगवान शर्मा उदयपुर में रहकर मजदूरी करते थे. वे 18 दिसंबर की रात खाना खाकर रैन बसेरे में सोए थे. सुबह वे मृत पाए गए. प्रथम दृष्ट्यता मौत ज्यादा सर्दी के कारण होना बताया जा रहा है. इससे पहले 8, 9 और 17 दिसंबर को सर्दी से एक-एक मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर और धौलपुर के जाटों ने भरी हुंकार, दी ये चेतावनी