Rajasthan News: राजस्थान के मंत्रियों को उनके विभाग मिल चुके हैं. अब मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों के दौरों पर हैं. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान लोगों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया. मंत्री बनने के बाद पहली बार वो अपनी विधानसभा पहुंचे हैं. इस दौरान जवाहर सिंह बेढम ने गौ तस्करों को खुला अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर किसी ने गाय की पूंछ का बाल भी उखाड़ा तो उसे जेल भेजा जाएगा.
डीग जिले की नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक जवाहर सिंह बेढम को राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में राज्यमंत्री का पद दिया गया है. जवाहर सिंह बेढम को गृह राज्यमंत्री बनाया गया है बेढम मंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को डीग जिले की नगर विधानसभा में पहुंचे. जवाहर सिंह बेढम ने नगर में रोड शो निकाला और लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान बेढम ने कहा कि कोई भी अपराधी राज्य में बक्शा नहीं जाएगा. हमने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं और समाज के जिम्मेदार लोगों को भी कहा है की थोड़ी सी जन जागृति चलाइए.
'अपराध बंद कर दो नहीं तो...'
उन्होंने कहा कि जो अपराधि प्रवृति के लोग हैं वो या तो अपराध करना बंद कर दें नहीं तो यह नगर का बेटा उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगा. डीग जिले के मेवात क्षेत्र में हो रही गौ तस्करी को लेकर मंत्री बेढम सख्त नजर आ रहे हैं. बीजेपी की सरकार बनने के बाद पुलिस भी गौ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाई कर रही है और रविवार को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी स्वागत सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की गौ तस्करी रोकने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी. अगर कोई गाय की पूंछ का बाल भी उखाड़ेगा तो उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा.
मंत्री बेढम ने कहा, 'मैंने दीन, दुखी, वंचित के साथ खड़े होकर हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी है. विधानसभा का चुनाव लड़ा उस समय भी कहा कि मैं नेता बनने के लिए नहीं आपका बेटा बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. राजस्थान में मुझे गृह मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री की जो सोच है कि अपराध मुक्त राजस्थान, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, विकास में राजस्थान नंबर वन बने उस सोच को लेकर सभी को साथ लेकर हम काम करेंगे.'