Rajasthan Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) की ओर से प्रदेशवासियों के लिए खास सैगात दी जा रही है. जयपुर मेट्रो की शॉर्ट टर्म पॉलिसी के तहत चलाई जा रही योजना में आप भी शामिल हो सकते हैं. चलती ट्रेन में आप भी अपना या अपने किसी खास का जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर महत्वपूर्ण है. आमतौर पर हर कोई अपने जन्मदिन (Birthday) या एनिवर्सरी (Anniversary) को खास बनाने की जुगत में लगा रहता है. अगर आप अपने जन्मदिन या एनिवर्सरी को खास बनाने की सोच रहे हैं तो जयपुर मेट्रो का लिए ऑफर आपके लिए बहुत खास है. चलती ट्रेन में आप अपने खुशियों के पल बिता सकते हैं वहीं इसे यादगार भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको जयपुर मेट्रो प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग करवानी होगी. जैसे ही स्लॉट खाली मिलेगा ट्रेन आपके लिए बुक हो जाएगी. इसके बाद आप मस्ती से अपने खास आयोजन को एन्जॉय कर सकते हैं.
घंटे के हिसाब से देने होंगे पैसे
अभी तक अपने सुना होगा कि बर्थडे पार्टी के लिए होटल, रेस्टोरेंट और लॉन बुक किए जाते थे लेकिन अब आप अपना या अपने किसी खास का बर्थडे मेट्रो रेल में भी मना सकते हैं. इसके लिए अब आप मेट्रो में भी कोच बुक करा सकते हैं. इसमें आपको घंटे के हिसाब से पैसे देने होंगे. इसके पहले मेट्रो प्रशासन ने अपनी कमाई बढ़ाने के मकसद से विज्ञापन और विज्ञापनों की शूटिंग के लिए भी ऑफर कर चुका है. दरअसल जयपुर मेट्रो की कमाई बढ़ाने के लिए जयपुर मेट्रो प्रशासन ने ये पहल की है. मेट्रो प्रशासन ने कहा है कि अब लोग जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के लिए मेट्रो में कोच किराए पर हायर कर सकते हैं. इसके साथ ही मेट्रो विज्ञापनों की शूटिंग के लिए भी कोच किराए पर देगा.
देने होंगे इतने पैसे
सीएमडी अजिताभ शर्मा, मेट्रो पीआरओ शरद कुमार ने बताया कि मेट्रो के कोच में किसी कार्यक्रम का जश्न मनाने की इच्छा रखने वाले शख्स को प्रति चार घंटे के लिए पांच हजार रुपये अदा करने होंगे. वहीं अतिरिक्त के एक घंटे के लिए प्रति घंटे के हिसाब से एक हजार रुपये देने होंगे. इस तरह चार कोचों के लिए शुल्क प्रति घंटे 20,000 रुपये और अतिरिक्त 5,000 रुपये प्रति घंटा निर्धारित किया गया है. इंचार्ज के अतिरिक्त 18 पर्सेंट जीएसटी लगेगा वहीं जयपुर मेट्रो किसी भी तरह की और सुविधा नहीं देंगी. पार्टी के दौरान किसी हंगामा नहीं करने दिया जाएगा.
शॉर्ट टर्म विज्ञापन की व्यवस्था
इसके अलावा मेट्रो प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सहयोग से मेट्रो स्टेशनों पर बैनर, स्टैंड और कैनोपी के माध्यम से शॉर्ट टर्म विज्ञापन की भी व्यवस्था की गई है. इच्छुक लोग इसके लिए भी मेट्रो प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. मेट्रो प्रशासन की ओर से आम लोगों की यात्रा मेट्रो के जरिए हो इसके लिए कई तरह के सेल्स प्रमोशन प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. इससे पूर्व भी कोरोना काल में स्कूली बच्चों को मेट्रो में सफर करने के लिए एक स्कीम बनाई गई थी उस दौरान नर्सरी प्राथमिक कक्षा के बच्चों को मेट्रो में स्कूलों के द्वारा बुकिंग करवाकर यात्रा का अवसर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: