भरतपुर: कोरोना महामारी की गाइडलाइन में छूट मिलने से दो साल बाद पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार देश में बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है. शहर के बाजारों में त्योहार पर खरीदारी के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी. दीपावली और अन्य त्योहारों को देखते हुए बाजारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. बाजार में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात करने के लिए पॉइंट बनाए गए हैं. बाजारों में भीड़ को देखते हुए एएसपी, डीएसपी और थानाधिकारी खुद गश्त करते नजर आए. वहीं रात को भीड़ कम होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन जवानों के पास जाकर उन्हें मिठाई खिलाया और परिवार के लिए मिठाई के पैकेट दिए.


आईजी पुलिस की नई पहल 
राजस्थान के भरतपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने दीपावली के त्योहार पर नई पहल की है. शहर में कानून व्यवस्था और यातायात को संभालने के लिए जितने भी जवान लगाए थे, रात करीब साढ़े 11 बजे पॉइंट पर जाकर आईजी और एसपी ने अपने हाथों से उनको मिठाई खिलाई. दोनों अधिकारियों ने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. जवानों को घर पर बच्चों के लिए ले जाने के लिए भी लड्डू का पैकेट दिया गया. 


पुलिस अधिकारी ने क्या कहा


आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया है की दीपावली हो या कोई और त्योहार, पुलिस वाले हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं. इस वजह से वो अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाते हैं. जवानों से लेकर अधिकारी तक की यही स्थिति होती है. लेकिन सिपाही से लेकर डीजी तक पुलिस भी अपने आप में एक परिवार है. आज हम ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्यूटी का पीक समय निकल चुका है, अब भीड़ भी कुछ कम हो गई है, ऐसे में उन्होंने एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ जवानों में मिठाई बांटी और दीपावली का त्योहार मनाया. उन्होंने कहा कि परंपराएं हैं कुछ पहले भी रही हैं, नई और अच्छी परंपराएं शुरू होनी चाहिए. ये आगे भी चलती रहेंगी. 


ये भी पढ़ें


Baran News: पैंथर ने गाय को किया घायल, ग्रामीणों ने की आतिशबाजी तब जंगल में भागा