Rajasthan News: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम, उदयपुर (Udaipur) में शनिवार से ऑडेसिटी कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट के छात्रों का एक अलग ही हुनर दिखेगा. इसमें 33 प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा. इस साल इसका प्रसंग 'कैली डोस्कोपिक ओडिसी' है, जो प्रतिभा, रचनात्मकता, और नवाचार की एक जीवंत खोज का आश्वासन देता है. 


आईआईएम उदयपुर से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑडेसिटी 2024 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें वॉर ऑफ बैंड्स, मिस्टर मिस ऑडेसिटी, ऑन योर फीट (नृत्य प्रतियोगिता), फैशन शो, और उदयपुर गॉट टैलेंट सहित कुल 33 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जो दर्शकों को मोहित करेंगी और उत्सव के प्रसंग में योगदान देंगी. आईआईएम उदयपुर ने ऑडेसिटी कार्यक्रम के बारे ने बताते हुए कहा कि इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी.


क्या है ऑडेसिटी कार्यक्रम?
उन्होंने बताया कि यह आईआईएम उदयपुर का वार्षिक सांस्कृतिक और प्रबंधन उत्सव है. इसे प्रतिभा, नवाचार और नेतृत्व के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. ऑडेसिटी कार्यक्रम छात्रों को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वो अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें और विचारशील चर्चाओं में शामिल हो सकें. समाज के प्रति योगदान के रूप में टीम ऑडेसिटी ने 'पहल' और 'भविष्य 3.0' नामक दो सामाजिक पहलुओं की शुरुआत की.


45 छात्रों ने किया IIM उदयपुर का दौरा
'पहल' में ऑडेसिटी टीम ने उदयपुर स्थित एक एनजीओ के सहयोग लड़कियों के लिए एक साल के लिए सेनेटरी नैपकिन डोनेशन ड्राइव की. इस सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता की अत्यंत आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास किया गया. साथ ही 'भविष्य 3.0' और 'पहल' शिक्षा, रचनात्मकता, और समावेशिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. इसके तहत महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 45 छात्र उदयपुर आईआईएम कैम्पस का दौरा करने गए. 


आईआईएम उदयपुर के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए एक डिजाइन थिंकिंग वर्कशॉप आयोजित की गई. साथ ही छात्रों को रचनात्मकता की खोज करने और सार्थक गतिविधियों में शामिल होने का एक मंच प्रदान किया गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जाट समाज के बाद अब आरक्षण को लेकर इस समुदाय ने भी भरी हुंकार, आंदोलन की कर रहे तैयारी