Udaipur News: IIM उदयपुर के 301 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट, औसत 20 लाख से ज्यादा का पैकेज, सर्वाधिक 36 लाख रुपये
Udaipur : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के उदयपुर कैंपस से इस साल 301 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. छात्रों के पैकेज में पिछले साल की तुलना में सीटीसी में 14 परसेंट की वृद्धि हुई है.
Udaipur News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMU) उदयपुर ने कीर्तिमान रचा है. आईआईएम उदयपुर ने आज अप्रैल 2023 में स्नातक होने वाले अपने प्रमुख 2-वर्षीय एमबीए कोर्स के हाल ही में समाप्त अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े जारी किए हैं. इसमें 301 स्टूडेंट की नौकरी लगी है, जिसमें से औसत 20 लाख रुपये के पैकेज मिला है. IIMU में 2021-23 के 2 साल जो एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है, जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट हुआ है. इसमें औसत सीटीसी में 14% और मेडियन में 16% की बढ़ोतरी हुई है.
25% युवाओं को औसत 28 लाख वेतन
IIMU से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बेच में शीर्ष के 25% स्टूडेंट का औसत सीटीसी 28 लाख रुपये है. इसके बाद के शीर्ष 50% स्टूडेंट की 24 लाख रुपये सालाना सीटीसी मिला है. वहीं पूरे बैच का 20.3 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है. इसमें समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 30% की वृद्धि हुई, जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा की उद्योग की बढ़ती स्वीकृति का संकेत है. ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्रदर्शन के माध्यम से मूल्यांकन किया गया. बड़ी बात यह है कि पिछले वर्ष में औसत CTC 17.8 लाख रुपये ही था, इस बार बढ़ोतरी हुई. इस प्लेसमेंट सीजन में 70+ कंपनियों ने अवसरों की पेशकश की थी. बीएफएसआई सबसे अधिक भर्ती वाला क्षेत्र था, जिसके बाद परामर्श और टेक का स्थान है. खास बात यह भी है कि तीन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले. आईआईएमयू के पूर्व छात्र पहले से ही 16 से अधिक देशों में हैं.
IIMU ने किया अपने 11 वर्ष पूरे
IIMU संस्थान ने अपनी स्थापना के केवल ग्यारह वर्ष पूरे किए हैं और हैशटैग #10YearsUnstoppable के साथ अपनी नींव के बाद से दशक पर कब्जा कर लिया. एफटी रैंकिंग में एमआईएम टॉप 100 ग्लोबल रैंकिंग 2022 में आईआईएम उदयपुर आईआईएम बेंगलुरु के साथ लगातार 4 वर्ष से शीर्ष 100 में शामिल रहा है. आईआईएमयू सबसे कम उम्र का बी स्कूल है, जिसने क्यूएस टॉप 150़ एमआईएम ग्लोबल रैंकिंग 22 में शामिल होकर दुनिया का सबसे युवा बी स्कूल का खिताब लिया है. जो देश के 7 आईआईएम में से एक है.
उद्योग-प्रासंगिक पाठ्यक्रम, व्यावहारिक शिक्षा और परामर्श पर ध्यान रंग लाया
प्लेसमेंट परिणामों पर बोलते हुए IIMU निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे छात्रों ने अपने अंतिम प्लेसमेंट में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. उद्योग-प्रासंगिक पाठ्यक्रम, व्यावहारिक शिक्षा और परामर्श पर हमारा ध्यान रंग लाया है और हमारे स्नातक अब विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष कंपनियों में काम कर रहे हैं. हम इस गति को बनाए रखने और अपने छात्रों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने और वैश्विक कारोबारी माहौल पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए कौशल, ज्ञान और आत्मविश्वास से लैस करने के लिए समर्पित हैं.
इन कंपनियों में लगी नौकरी
अंतिम प्लेसमेंट के लिए कुछ प्रमुख री-विज़िटिंग रिक्रूटर्स में एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, अमेज़ॅन, बैन एंड कंपनी, बजाज ऑटो, बीएनवाई, सिस्को, अर्न्स्ट एंड यंग, गोल्डमैन सैक्स, जनरल इलेक्ट्रिक, जेपीएमसी, मैकिन्से, पिडिलाइट, पीडब्ल्यूसी, वेल्स फर्गो सहित कुछ नए रिक्रूटर्स में अदानी ग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एवरेस्ट ग्रुप, गोदरेज एंड बॉयस, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, शालिना हेल्थकेयर, स्टेट स्ट्रीट और टाइम्स ग्रुप शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-JEE Mains 2023: 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता होने पर भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें किन संस्थानों में मिल सकता है एडमिशन