Covid Test: आईआईटी जोधपुर के शोधार्थियों ने कोविड-19 स्क्रीनिंग करने का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एल्गोरिदम पर आधारित तरीका विकसित किया है. इसके लिए 2500 टेस्ट एक्स-रे पर शोध और प्रयोग कर सटीकता से रिजल्ट प्राप्त किया गया. ये फेफड़े का एक्सरे देखकर कोविड-19 का पता लगा सकता है एआई एल्गोरिदम.


चेस्ट के एक्स-रे से पता चलेगा
आईआईटी के प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने बताया कि इससे फेफड़े का एक्सरे देखकर पता लगा लेंगे. यह एमआई एल्गोरिदम तकनीक आईआईटी जोधपुर के शोधार्थियों ने विकसित किया है. उन्होंने बताया कि एआई एल्गोरिदम चेस्ट के एक्स-रे के आधार पर न केवल भविष्यवाणी करता है बल्कि फेफड़ों में संक्रमण कोरोना वायरस या निमोनिया है इसका भी पता लगा सकता है.


काफी उपयोगी हो सकता है
आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं ने कॉमिट नेट नाम से यह एल्गोरिदम व एआई बेस्ट तरीका बताया है. यह कोविड-19 प्रभावित फेफड़े और एक गैर कोविड-19 फेफड़े के बीच अंतर कर लेता है. कोरोना टेस्ट टीम में लगने वाले समय, दूर-दराज में टेस्टिंग आदि समस्याओं के लिए यह इनोवेशन काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार कोविड-19  चेस्ट के एक्स-रे में नजर आते हैं. हालांकि पिछले 1 साल में लाखों मरीजों में कोविड-19 के लिए एक्स-रे और सीटी स्कैन करवाए गए लेकिन यह पूरी तरह कोविड-19 का पता लगाने में उस हद तक कामयाब नहीं हो पाए. 


इसे देखते हुए एक्स-रे से एआई व एल्गोरिदम तकनीकी से पता लगाने का यह तरीका इजाद किया गया है. इस विकसित तकनीकी रिसर्च में जोधपुर में विजिटिंग रिसर्च स्कॉलर आकाश मल्होत्रा, सुरभि मित्तल, पुष्पा साईं छाबड़ा, मयंक वर्ष, रिचा सिंह, प्रोफेसर शांतनु चौधरी आदि शामिल थे.


Rajasthan vaccination News : राजस्थान में 12 से 14 जिलों में पूरा हुआ 100 फीसदी टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी


Rajasthan School Reopening Today: राजस्थान में आज से खुले 10वीं और 12वीं के स्कूल, जानें क्या हैं गाइडलाइंस