कोटा: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान आईआईटी में इस वर्ष भी सीटों की संख्या में इजाफा हो सकता है.आईआईटी खड़गपुर ने एक ट्वीट कर कुछ नए कोर्सेज शुरू करने की बात कही है. इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की ओर से चार मई को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.इसकी आवेदन प्रक्रिया जेईई-मेन के परिणाम के बाद 30 अप्रेल से शुरू होने की संभावना है.


ये होंगे स्पेशल कोर्सेज
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी खडगपुर द्वारा किए गए ट्वीट में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) प्रोग्राम के साथ स्पेशलाइजेशन में एप्लाइड जूलॉजी, केमेस्ट्री, इकोनोमिक्स, एक्प्लोरेशन जीयोफिजिक्स, मैथेमेटिक्स एण्ड कम्प्यूटिंग, फिजिक्स में बीएस के साथ मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) करने की सुविधा भी दी जा रही है.एमएस में ये सभी कोर्सेज नए हैं.इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को बीएस प्रोग्राम के दौरान छठे सेमेस्टर में एमएस करने के लिए विकल्प दिया जाएगा.विद्यार्थी बीएस प्रोग्राम के साथ-साथ पांचवे साल में एमएस की डिग्री भी ले सकते हैं.इससे एमएस करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष बचेगा और उन्हें सीधे ही बीएस के साथ एमएस की डिग्री मिल सकेगी.इसके लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी.ऐसे में इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड के माध्यम से होने वाले प्रवेश में एमएस की सीटों में इजाफा होना तय हो गया है.


कई सालों से आईआईटी में बढ़ रही हैं सीटें  
आहूजा ने बताया कि पिछले कई सालों से आईआईटी की सीटें बढ़ रही हैं.वर्ष 2018 में आईआईटी में कुल 11727 सीटें थीं, जो कि 2019 में 13328 हो गईं. इसी तरह 2020 में 15514 और 2021 में 16232 और 2022 में 16598 सीटें हो गई. इस वर्ष भी गत वर्षों की भांति आईआईटी में कई नए कोर्सेज शुरू होने की संभावना है.ऐसे में इन सीटों की संख्या 17 हजार के करीब हो सकती हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: उदयपुर में भ्रष्टाचार के रिसोर्ट पर चला यूआईटी का बुलडोजर, जानिए किस पुलिस अधिकारी ने बनवाया था