Kota News: देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 112 संस्थानों में 54 हजार 477 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है. जोसा द्वारा पहले दौर की सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय समाप्त हो गया है.


करियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स  में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा किसी भी तरह की जानकारी मांगी गई है. उन्हें 27 सितम्बर शाम 5 बजे तक उस रिस्पांस देकर अपने मांगे गए सही डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा होगा. अगर वे असफल रहें तो उनकी आवंटित सीट केन्सिल कर दी जाएगी. वे जोसा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे.


दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 28 सितम्बर को


ज्वाइंट काउंसलिंग के दूसरे राउण्ड के लिए सीट आवंटन 28 सितंबर को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को द्वितीय राउण्ड में पहली बार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सीट असेप्टेंस फीस जमा कर, दस्तावेज अपलोड और रिपोर्टिंग करके ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा.

स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं 


करियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट बताया विद्यार्थियों जोसा काउंसलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए सभी तीन स्टेप पूरा करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा दस्तावेज की पुष्टि करके सीट की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. क्योंकि बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली परन्तु अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए हैं और ना ही उनकी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन आया है.


इन सभी स्टूडेंट्स को चाहिए कि अगर उनका प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड हो गया है तो उन्हें कुछ परेशान नहीं होना है. अगर अभी तक प्रोविसिनल अलॉटमेंट लेटर नहीं मिला है तो उन्हें वेबसाइट पर दिए गए वेरिफिकेशन ऑथोरिटी से संपर्क करना चाहिए. इस वर्ष वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होकर सीट कन्फर्म होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है, ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी संकट पर महेश जोशी बोले- 'हम वफादार नहीं होते तो...'


Rajasthan Congress Crisis Live: अंबिका सोनी ने किया सीएम अशोक गहलोत का बचाव, दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, सोनिया से हो सकती है मुलाकात