IIT-NIT Counselling: देश के आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है. इस बीच अब दूसरे राउंड का सीट आवंटन जारी किया गया. स्टूडेंट्स दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग एक जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई जाएगी, उन्हें तीन जुलाई शाम 5 बजे तक आई क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा नहीं उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी.
 
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा की वेबसाइट पर सभी आईआईटी द्वारा पहले सेमेस्टर की क्लासेज चालू होने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें आईआईटी दिल्ली में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 22 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 25 जुलाई से आईआईटी गुवहाटी, 26 जुलाई से इंदौर, 29 जुलाई से बॉम्बे, हैदराबाद में पढ़ाई शुरू होगी.


कहां कब से शुरू होंगी क्लासेज
वहीं रूपड़, 30 जुलाई से आईआईटी कानपूर, बीएचयू, भिलाई, 31 जुलाई से जोधपुर, पलक्कड़, एक अगस्त से मद्रास, भुबनेश्वर , तिरुपति, 2 अगस्त से पटना, 3 अगस्त से आईईटी रुड़की, 4 अगस्त से धनबाद, 5 अगस्त से आईआईटी खरगपुर, धारवाड़, मंडी, 7 अगस्त से जम्मू, गोवा और सबसे आखिर में 19 अगस्त को आईआईटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी.
 
काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का मौका
अमित आहूजा के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें दूसरे राउंड में आईआईटी से एनआईटी और एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है. उनके पहले राउंड सीट आवंटन में अपलोड किए गए दस्तावेजों को नए आवंटित सिस्टम से दोबारा वेरिफाई किया जाएगा. इसके बाद नई आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को पहले सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लॉट और स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें दूसरे राउंड में आईआईटी से आईआईटी और एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उन्हें पहले के वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गई है.


ये सभी स्टूडेंट्स अपनी पहले राउंड में आवंटित सीट को नई सीट आवंटित होने पर कोई क्लेम नहीं कर सकेंगे. इन सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यक्ता भी नहीं है. स्टूडेंट्स हर राउंड में काउंसलिंग में फ्लॉट ऑप्सन को स्लाइडव फ्रीज में और स्लाइड ऑप्शन को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
 
सीट छोड़ने के लिए बताना होगा कारण
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जो सेकेंड राउंड सीट आवंटन के बाद जोसा काउंसलिंग से वि़ड्राल कराना चाहते हैं, उनके लिए विड्राल विकल्प उपलब्ध हो चुका है. स्टूडेंट्स आवश्यक जानकारी भरकर अपनी सीट छोड़कर काउंसलिंग से बाहर जा सकते हैं. उन्हें इसके लिए जोसा को सीट छोड़ने का कारण बताना होगा.


इन कारणों में स्टूडेंट्स को कौन सा कॉलेज, कौन सी ब्रांच मिलने की उम्मीद थी, इसके साथ ही क्या साल 2024 में उनका किसी अन्य कॉलेज (आईआईटी, एनआईटी छोड़कर) की ब्रांच में एडमिशन हो चुका है और क्या स्टूडेंट्स साल 2025 में फिर से जेईई मेन की परीक्षा देने के इच्छुक हैं, इसके बारे में बताना होगा. स्टूडेंट्स चौथे राउंड तक अपनी आवंटित सीट से विड्राल करा सकते हैं. काउंसलिंग प्रोसेसिंग फीस पांच हजार रुपये काटकर बाकी फीस स्टूडेंट्स को लौटा दी जाएगी.



यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget: राजस्थान के बजट से महिलाओं को बड़ी उम्मीदें, बताया किन बदलावों से बेहतर होगी जिंदगी?