Paper Leak in Rajasthan: राजस्थान सरकार बेरोजगार लाखों युवाओं के सपनों और मेहनत को बर्बाद करने वाले नकल गिरोह की कारस्तानी से हो रहा है करोड़ों रुपये का नुकसान और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. राजस्थान में इस वक्त ग्राम विकास अधिकारी की सीधी भर्ती की परीक्षा चल रही है. इसी दौरान सिरोही पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि अभ्यार्थियों से लाखों रुपए की रकम ऐठ कर नकल कराते थे. सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि परीक्षा के चलते जिस तरह से संदिध वाहनों वह संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की जा रही थी. उसी दौरान एक बिना नंबर की एसयूवी गाड़ी निकली उसे रोकने पर वो रुकी नहीं उसका पीछा कर रोका गया. गाड़ी के अंदर से इंदु बाला के परीक्षा इ-कार्ड मिले पूछताछ में चालक प्रवीण कुमार ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी खुलासा किया.
15 लाख एडवांस और व्हाट्सएप पर आंसर
परीक्षा खत्म होने पर इंदु बाला से पूछताछ की तो उसने बताया कि सांचौर थाना क्षेत्र में जेलातरा निवासी उसके पति लादूराम पुत्र हरदा राम विश्नोई ने राजू ईराम, प्रकाश गोदारा व प्रकाश भेरानी से पेपर आउट करवा कर उनके आंसर दिलवाने की बात की थी. प्री व मेंस दोनों परीक्षा के पेपर आउट करवाने के लिए राजू ईराम उसके पति से 15 लाख रुपये एडवांस ले चुका है उसने व्हाट्सएप पर आंसर की उपलब्ध कराने की बात भी स्वीकारी है.
पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ के साथ मोबाइल फोन भी खंगाल रही है. सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अभी पेपर लीक संबंधी पुष्टि नहीं हुई है. आरोपियों कि फोन कर सर्च किया जा रहा है. एफएसएल टीम से भी छानबीन कराई जाएगी महिला से पूछताछ में प्रश्न पत्र में कौन से प्रश्नों का मिलन हुआ इस पर भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. किसी डिजिटल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह के उत्तर नहीं मिले हैं मामले में अनुसंधान जारी है.
यह भी पढ़ें:
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज तेज बारिश की संभावना, कल कई जिलों में बारिश के साथ गिरे हैं ओले
UP Election 2022: अनुराग ठाकुर का दावा- यूपी चुनाव में इतनी सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी BJP