Beawar News: ब्यावर में एक ढाबे पर चार ट्रकों में लगी भीषण आग की घटना के बाद बायोडीजल की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण बायोडीजल का काला कारोबार हो रहा है. शिकायत सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच में जुट गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में लंबे समय से बायोडीजल का अवैध धंधा हो रहा है. बायोडीजल निकालने और ले जाने के दौरान सुरक्षा संबंधी कोई उपकरण नहीं होते हैं.


माफिया बायोडीजल का कर रहे अवैध कारोबार 


माफिया लोगों की सुरक्षा को संकट में डालकर अवैध धंधा कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की नजर से बचने के लिए जल्दबाजी में किया जाने वाला अवैध कारोबार आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बायोडीजल के अवैध कारोबार की शिकायतें की थीं मगर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन की लापरवाही से माफियाओं के हौसले बुलंद होते गए और इलाके में काला कारोबार फलता फूलता रहा. सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में नहीं रखने से घटनाएं भी हुई हैं.


Jaipur News: 70 हजार प्रति महीने कमाने वाले एएओ की संपत्ति में 1500% का इजाफा, मिले चीन के डॉग और ग्रे तोता...


दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई-प्रशासन


शिकायत सामने आने पर ब्यावर उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने जांच करने के आदेश दिए. उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बायोडीजल के अवैध तरीके से बेचने की बात सामने आई है. मामला गंभीर है और जांच करवाई जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे ताकि दूसरों को सबक मिले. मसूदा पुलिस थाना क्षेत्र के उप अधीक्षक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बायोडीजल के अवैध कारोबार की शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.