(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IMD Weather Updates: राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी
IMD Weather Updates: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिलों को छोड़कर राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
IMD Weather Updates: अगले एक-दो दिनों में देश के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 7 से 9 नवंबर के बीच राजस्थान (Rajasthan) के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे. वहीं 8 नवंबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, जबकि 7 नवंबर को पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 7 नवंबर को उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिलों को छोड़कर शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 10-11 नवंबर से राजस्थान में तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है.
शनिवार से बिगड़ा हुआ है मौसम
इस बीच कई पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार से मौसम बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो शिमला के उच्च पर्वतीय कई भागों में 8 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसका असर भी राजस्थान पर पड़ेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बारिश के कारण राजस्थान के भी कई जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के जयपुर निदेशक आर एस शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 8 नवंबर से वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर दिखाई देगा. इसके चलते राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.