Petrol Diesel Price in Rajasthan: केंद्र सरकार द्वारा 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी जिसके बाद कई राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की थी. वहीं पेट्रोल और डीजल पर लागू वैट को कम करने को लेकर राजस्थान की अशोल गहलोत सरकार भी भारी दबाव झेल रही है. ऐसे में उम्मीद है कि आज जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गहलोत सरकार थोड़ी रियायत दे सकती है.


आज मंत्रिपरिषद की बैठक में वैट कम करने को लेकर हो सकता है फैसला


दरअसल आज राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इस आशय के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में वैट कम किए जाने को लेकर चर्चा होगी और जो भी संभव होगा वो फैसला लिया जाएगा.


शाम पांच बजे हो सकती है बैठक


बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया है जिससे राज्यों के बीच असमानता हो गई है. पड़ोसी राज्यों और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में काफी अंतर आ गया है. इसलिए हमें भी ऐसा करना पड़ेगा. गौरतलब है कि मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम पांच बजे हो सकती है. हालांकि आधिकारिक रूप से समय अभी तय नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें


Indore News: पुलिस के शिकंजे में आई 'लुटेरी दुल्हन', जानिए पैसे ऐंठने के लिए क्या-क्या किया?


Bihar News: मतदान के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के पति के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग, छह घायल