RBSE 10th Result:  बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) अजमेर द्वारा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जाएगा. हालाकि  रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर बोर्ड की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.


बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए  10 लाख 91 हजार 88 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच राज्य भर के 6 हजार 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.  बता दें, राजस्थान बोर्ड अभी तक 12वीं की सभी स्ट्रीम व 5वीं व 8वीं के परिणाम जारी कर चुका है.  एक बार जारी होने के बाद, छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, यहां डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा.


कंपार्टमेंट का पेपर
बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इससे कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे. हां, यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में अंक कम हैं तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है.


Rajasthan RBSE Class 10th Results 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट


. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.


. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.


. अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.


. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ आएगा.


. भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के दौरान राजस्थान के आमेर में इंटरनेट बंद, BJP ने साधा निशाना


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बदला मौसम का रंग, इन जगहों पर शुरू हुई बारिश, जानें- कहां मौसम रहेगा शुष्क