Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर में स्थित यूनियन बैंक शाखा में चोरी की अजीब वारदात सामने आई है. यहां एक ग्राहक के लॉकर में रखे जेवरात चोरी हो गए, जबकि गहनों के साथ रखी ढाई लाख रुपए की नकदी सुरक्षित मिली. चोरी हुए आभूषण की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
कई पीढ़ियों के बेशकीमती आभूषण गायब
अजमेर के आदर्श नगर निवासी विजेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यूनियन बैंक की आदर्श नगर शाखा में लॉकर है. सोमवार को उसने लॉकर खोला तो सोने के आभूषण गायब थे. इससे पहले उसने लॉकर 6 फरवरी 2021 को खोला था. तब सब कुछ सही सलामत था. पीड़ित ने बताया कि लॉकर में उसकी पिछली कई पीढ़ियों के बेशकीमती आभूषण रखे थे. जिनकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है. लॉकर में रखे जेवरात नहीं मिलने पर पीड़ित ने उसी वक्त बैंक मैनेजर को बताया. इसके बाद आदर्श नगर थाना पहुंचकर पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी. सोमवार रात पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है.
लॉकर में रखे लाखों रुपए सुरक्षित
आदर्श नगर थाना के पुलिस अधिकारी सुगन सिंह के मुताबिक, पीड़ित विजेंद्र अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि लॉकर में गहनों के साथ करीब ढाई लाख रुपए की नकदी भी रखी हुई थी. सारे रुपए लॉकर में सुरक्षित रखे मिले, सिर्फ गहने ही गायब हुए हैं. हैरानी की बात है कि लॉकर खोलते समय लॉकर की अलमारी और ताला सही था. उससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई थी, लेकिन उसके लॉकर में ज्वैलरी नहीं थी.