Rajasthan News: जिस पुलिस के कंधों पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है वही पुलिस (Police) अब तानाशाह बनती हुई नजर आ रही है. भरतपुर (Bharatpur) में एक व्यक्ति को मारपीट के मामले में पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया फिर उसकी हवालात में जानवरों की तरह धुनाई की.  वहीं, दूसरी तरफ एक मेले में आयोजित रागिनी कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर चढ़े एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी घसीटता हुआ ले गया जिससे उसका सिर फूट गया. पुलिसकर्मी की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.


पुलिस की बर्बरता का पहला मामला
पुलिस की बर्बरता का पहला मामला भरतपुर के कुम्हेर थाने में देखने को मिला. कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव बेलारा कला निवासी युवक बबलू बेलारा को कुम्हेर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी बबलू बेलारा पर आरोप था कि उसने कुम्हेर कस्बे के रहने वाले ज्वाला प्रसाद और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला किया था. उसके बाद वह फरार चल रहा था. एक दिन पहले कुम्हेर थाना पुलिस फरार आरोपी बबलू बेलारा को गिरफ्तार कर कुम्हेर थाने ले गई थी. जहां हवालात में बंद कर बबलू बेलारा के साथ पुलिस ने जानवरों की तरह मारपीट की. मारपीट के बाद जब उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.  कुम्हेर के सरकारी अस्पताल के डॉ. राकेश डागुर ने बताया कि कुम्हेर थाना पुलिस बबलू बेलारा नामक एक युवक को मेडिकल कराने के लिए आई थी. बबलू के शरीर पर दो जगह चोट के निशान हैं जहां सूजन आ रही है. यह चोट पुलिस की पिटाई से आ सकती है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता.


पुलिस की दबंगई का दूसरा मामला


पुलिस की दबंगई का दूसरा मामला भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. कामा कस्बे में भोजन थाली मेले का आयोजन हो रहा था. मेले में एक रागिनी कार्यक्रम के दौरान एक स्थानीय निवासी स्टेज पर चढ़ गया. उसी दौरान कामा थाने पर तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगराम पहुंचा और स्टेज पर चढ़े व्यक्ति को घसीटता हुआ जमीन पर काफी दूर तक ले गया, जिससे उस व्यक्ति का सिर फूट गया और उसके सिर से खून निकलने लगा.


क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
कुम्हेर थाने में हवालात में बंद कर युवक बबलू बेलारा की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में जब ग्रामीण सीईओ बृजेश उपाध्याय से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में कोई वर्जन नहीं दूंगा मैं जांच अधिकारी नहीं हूं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात कर लो. उन्होंने कहा कि वो ठाणे में 307 में गिरफ्तार हुआ था. गिरफ्तार करने से पहले और कोर्ट में पेश करने से पहले भी वह स्वस्थ्य था.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान के हर जिले में नियुक्त होंगे एडवोकेट, जल्दी होगा केसों का निपटारा, जानें- क्या है प्लान


Jaipur News: राजस्थान में त्योहारी सीजन का जोरदार आगाज, कारोबार के लिए अच्छे संकेत