Jitendra Kumar Upadhyay Jodhpur Visit: जोधपुर प्रभारी सचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय जोधपुर जिले के दो दिवसीय दौरे गए. अपने दौरे के पहले दिन बुधवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का निरीक्षण किया.
लाभान्वितों से लिया फीडबैक
प्रभारी सचिव ने इन शिविरों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं, लाभार्थियों के लिए हो रहे कार्य के प्रबन्धों को देखा तथा लाभान्वितों से चर्चा कर फीडबैक लिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई पूरे दौरे में उनके साथ रहे.
प्रभारी सचिव भी हुए योजना से लाभान्वित
प्रभारी सचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने खुद अपना रजिस्ट्रेशन बिलाड़ा नगर पालिका में लगे हुए महंगाई राहत कैंप में करवाया. राज्य सरकार की 10 योजनाओं में से एक योजना का लाभ प्रभारी सचिव जितेंद्र कुमार उपाध्याय को मिला है. उन्होंने 100 यूनिट बिजली फ्री योजना के अन्तर्गत पंजीयन कराया और महंगाई राहत कैंप में ही गारंटी कार्ड प्राप्त किया.
'अधिकाधिक जनसहभागिता पर करें फोकस'
प्रभारी सचिव ने इन सभी स्थानों पर संचालित शिविरों की उपलब्धियों एवं गतिविधियों को संतोषप्रद बताया और कहा कि शिविरों को अधिकाधिक उपलब्धिमूलक बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए हर स्तर पर प्रभावी प्रयास किए जाएं.
'व्यापक प्रचार-प्रसार करें'
इसके लिए उन्होंने शिविरों में आने वाले लाभार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही शिविरों के आयोजन से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि हम सभी का फोकस इस बात पर रहना चाहिए कि शिविरों का अधिकतम उपयोग हो और अधिकतम लाभार्थियों को लाभ की योजनाओं से जोड़कर राहत प्रदान की जाए.
शिविर प्रबन्धों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
प्रभारी सचिव डॉ. उपाध्याय ने बिलाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र का दौरा करते हुए बिलाड़ा नगरपालिका में चल रहे स्थाई कैंप और वार्ड नंबर 16 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित अस्थाई कैंप का निरीक्षण करते हुए शिविर प्रबन्धों का जायजा लिया और विभिन्न विभागों की ओर से स्थापित काउन्टरों पर पहुंचकर अधिकारियों एवं कार्मिकों से कार्य संपादन के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
उन्होंने शिविरों को और अधिक प्रभावी एवं उपादेय बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बिलाड़ा के उपखण्ड अधिकारी ने क्षेत्र में संचालित शिविरों के बारे में अवगत कराया. प्रभारी सचिव ने मण्डोर पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन बनाड़ में स्थापित स्थाई केंप तथा जाजीवाल खींचियान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित अस्थाई शिविर का अवलोकन किया और शिविर गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा गारंटी कार्ड वितरित किए. जाजीवाल खींचियान शिविर की व्यवस्थाओं एवं लाभान्वितों की प्रगति के बारे में सहायक जिला कलेक्टर एवं शिविर प्रभारी श्रीमती आकांक्षा बैरवा ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: रामगंजमंडी बना मिसाल, ओम बिड़ला के आह्वान पर मिलकर किया भील समाज की बेटियों का कन्यादान