Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. यहां एक युवक ने 35 साल की उम्र में 50 से भी ज्यादा युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर संबंध बनाएं. लेकिन एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान जयपुर में उसकी तकिए से गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वो खुद मौके से फरार हो गया.
हत्या के आरोप में विक्रम नाम के युवक को पुलिस ने भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है. जयपुर के करधनी थाना पुलिस अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विक्रम के बैग से कई ऐसे फोटोग्राफ्स मिले जिससे देख कर वह भी हैरान हो गए. कड़ी पूछताछ में आरोपी विक्रम ने स्वीकार किया कि उसने 50 से भी ज्यादा युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Board Exam 2022: गर्मी और लू के चलते 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल
कभी सेना, कभी आयकर का अधिकारी बनकर फांसता था
पुलिस अधिकारी बनवारी मीणा ने बताया, "युवतियों को फंसाने के लिए वह कभी सेना, कभी आयकर विभाग का अधिकारी, तो कभी व्यापारी बन कर लड़कियों के सामने खुद को पेश करता था. करधनी थाना पुलिस ने दो दिन पहले 35 वर्षीय विक्रम उर्फ मिंटू को भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है. दो महीने पहले रोशनी नाम की युवती की हत्या के मामले की जांच के दौरान वह पकड़ में आया. उसके बैग में कई फोटो मिले हैं, जिनमें कुछ में वह सेना की वर्दी और कुछ में पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है. भिवाड़ी में वह पुलिस अफसर बनकर रह रहा था."
विक्रम-रोशनी की मुलाकात होटल में हुई थी
पुलिस के मुताबिक विक्रम और रोशनी की मुलाकात एक होटल में हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई. दोनों जयपुर में करीब एक साल तक लिव-इन में रहे थे. रोशनी वेश्यावृति से जुड़ी हुई थी. दोनों कुछ समय उत्तर प्रदेश के हरदोई में भी रहे. पांच महीने पहले वे दोनों जयपुर के करधनी इलाके में आकर रहने लगे. सूत्रों के मुताबिक विक्रम ने रोशनी को वेश्यावृति और होटल में रात की ड्यूटी से रोका, लेकिन वह नहीं मानी. इस पर उसने रात में रोशनी का तकिए से गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया. आसपास के लोगों की सूचना पर दो दिन बाद पुलिस पहुंची तो रोशनी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इसके बाद विक्रम की तलाश शुरू की गई.
यह भी पढ़ें: Karauli News: करौली हिंसा के बाद बदले गए जिला कलेक्टर, अब अंकित कुमार को मिली जिम्मेदारी