Jodhpur News: खून की कमी से बहन को खो दिया था, फिर लिया अनूठा प्रण, एक दिन में जुटाया 11 हजार यूनिट ब्लड
राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में सुमित्रा सेवा संस्थान तरफ से रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) लगाया गया था. इस दौरान रविवार को एक दिन में 11 हजार 1 सौ 11 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया है.
Rajasthan News: जोधपुर की सुमित्रा सेवा संस्थान ने रविवार को रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) लगाया गया था. इस रक्तदान शिविर में हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग भी लिया. रविवार को एक दिन में 11 हजार 1 सौ 11 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया है. जोधपुर की सुमित्रा सेवा संस्थान के संयोजक जयवीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को एक सड़क दुर्घटना में खून की कमी के चलते खो दिया था. इसके बाद उन्होंने कसम खाई थी अब किसी के लिए भी खून की कमी नहीं होने देंगे.
क्या कहा सुमित्रा सेवा संस्थान के संयोजक जयवीर ने?
सुमित्रा सेवा संस्थान के संयोजक जयवीर ने बताया कि इस बार बहन के 30 वीं जन्म जयंती पर 11 हजार ब्लड डोनेशन करने का संकल्प लिया था. वो पूरा भी किया है. जयवीर ने बताया कि बहन सुमित्रा की याद में उसकी जन्म जयंती को हम एक पर्व की तरह मना रहे हैं. और लोगों का भी भारी सहयोग मिल रहा है. सुमित्रा सेवा संस्थान की जयवीर ने अपनी बहन की याद में ब्लड डोनेशन शुरू किया था. पिछले 10 साल से यह रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय हैं. अब तक 2600 से ज्यादा शिविर में यह 2 लाख 63 हजार यूनिट रक्तदान शिविर के द्वारा एकत्रित कर चुके हैं. इसकी घोषणा के साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
लगाए गए थे 500 बेड
सुमित्रा सेवा संस्थान के संयोजक जयवीर ने बहन के जन्म जयंती पर 11 हजार से ज्यादा यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था. लगातार रक्तदान शिविर से यह अपने खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.सुमित्रा सेवा संस्थान ने बताया कि पूरी व्यवस्था के लिए 2 हजार लोगों को वालंटियर बनाया. सभी तरह की सुविधा के साथ इस शिविर की शुरुआत की गई. इस शिविर में 500 बेड लगाए गए. इस रक्तदान शिविर में शाम होते होते 11 हजार से ज्यादा यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. इस शिविर में रक्तदान करने वालों के लिए खास तौर से उपहार भी रखे गए थे.