Rajasthan Water Crisis: देश सहित राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के संकेत दिए हैं. साथ ही प्रदेश में पानी की किल्लत का आलम यह है कि कई जिलों में पानी गाड़ियों से ले जाया जा रहा है, तो कई जगहें ऐसी हैं जहां पर घंटों पैदल चलकर बच्चे और महिलाएं पीने के पानी भरने को मजबूर हैं. वहीं राजनेताओं और सरकार द्वारा पानी बचाने को लेकर सरकारी मुहिम चलाााई गई है. साथ ही कई टीमें भी बनाई गई हैं जिससे की पानी आम लोगों तक पहुंचे और पानी बर्बादी होने से रोका जा सके.
सड़क बनी स्विमिंग पुल
जोधपुर शहर में इन दिनों सड़क का विकास कार्य चल रहा है. सोजती गेट क्षेत्र में सड़क के काम के दौरान पानी की पाइप लाइन टूट गई है, लेकिन टूटी पाइप लाइन को अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है, इसकी वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इसके बाद से बीती रात से अभी तक पानी की बर्बादी हो रही है. ऐसा लग रहा है जैसे सड़क एक स्विमिंग पुल बन गई हो.
सड़क पर लगातार पानी की बौछारें चल रही हैं और ऐसे में क्षेत्रवासी इतने मजबूर हैं कि पानी की कटौती लगातार जारी है. 4 से 5 दिन के भीतर एक बार पानी आता है, वह भी 1 घंटे के लिए. पानी की कीमत यह क्षेत्रवासी समझते हैं क्योंकि वो गंदे पानी को भी अपने घर ले जाने को मजबूर हैं. कई महिला और छोटे बच्चे यहां से पानी भरकर अपने घर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा, पानी कभी आता हैं तो कभी हम इंतजार ही करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Jhunjhunu News: भरी सभा मे बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, बोले- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकना है
पानी की बर्बादी से क्षेत्रवासी नाराज
क्षेत्रवासी और ठेकेदारों ने बहते पानी के लिए जिम्मेदारों को फोन किया लेकिन मौके पर ना तो पार्षद पहुंचा और ना ही कोई पीएचडी अपार्टमेंट से कर्मचारी. पानी की बर्बादी को लेकर यहां कोई नहीं पहुंचा है. क्षेत्रवासी इस बात से नाराज हैं कि एक ओर तो पानी की कटौती चल रही है और हम बूंद-बूंद को लेकर तरस रहे हैं. वहीं लाखों लीटर पानी इस तरह से सड़क पर बर्बाद हो रहा है और इसको लेकर विभाग की नींद भी नहीं खुल रही.
यह भी पढ़ें: Alwar News: अलवर के राजगढ़ में गिराए गए 300 साल पुराने शिव मंदिर का जानिए इतिहास, क्यों खास था मंदिर?