Kota News: भारत जोड़ो यात्रा में कोटा में राजीव गांधी की प्रतिमा के नजदीक एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. युवक को कुछ देर बाद ही कोटा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उससे किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक से इंटेलिजेंस की टीम भी पूछताछ कर रही है.


बूंदी जिले का है निवासी
आत्मदाह करने की कोशिश करने वाला युवक कुलदीप शर्मा (38) मूल रूप से बूंदी जिले के नैनवा का निवासी बताया गया है. जो कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में रहता है. घटना के दौरान राहुल गांधी शहर के राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आगे बढ़ रहे थे. तभी मंच के करीब आए कुलदीप ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की.


युवक ने पहने थे तीन जोड़ी कपड़े
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी द्वारा वीर सांवरकर पर लगातार टिप्पणी करने से ये युवक खफा था. घटना के बाद हड़कंप मच गया और राहुल गांधी मंच की ओर नहीं जा सके. वहीं, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उसका पूछताछ कर रही है. साथ ही बताया गया कि युवक ने 3 जोड़ी कपड़े पहन रखे थे और उसके आसपास खड़े लोगों ने आग को तुरंत बुझा दिया था.


इसके बाद उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. जहां पुलिस और सीआईडी इंटेलिजेंस के लोग भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कुलदीप विश्व हिंदू परिषद का पूर्व कार्यकर्ता रहा है. वर्तमान में वह खुद ही हिंदुत्व की विचारधारा से जुड़कर कार्य कर रहा है. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है. कुलदीप ने फामेर्सी की पढ़ाई की है. साथ ही कुछ समय पहले तक दवा बनाने का काम करता था और वर्तमान में एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है.


सोशल मीडिया पर शेयर की वीर सावरकर की पोस्ट
कुलदीप शर्मा को कहां ले जाया गया है, ये अभी पुलिस नहीं बता रही है. कुलदीप शर्मा वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज था. आत्मदाह के प्रयास के पहले सोशल मीडिया पर वीर सावरकर की लगी एक पोस्ट भी उसने शेयर की थी. राहुल गांधी कई बार सांवरकर पर हमला कर चुके हैं.  उन्होंने कहा था कि ये गांधी की पार्टी है सावरकर की नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस पर भी कई बार अपने उद्बोधन में हमला किया है.


Rajasthan: जन्मदिन से एक दिन पहले सवाई माधोपुर पहुंचीं सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका ने की मुलाकात