Rajasthan News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या की घटनाओं के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे अलग है. इस बार एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोचिंग स्टूडेंट के साथ कुछ नकाबपोशों द्वारा मारपीट की गई है. ये मारपीट क्यों की गई, ये अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन मारपीट से स्टूडेंट इतना डर गया कि वह कोचिंग भी नहीं जा रहा है. मामला बुधवार का बताया जा रहा है. मारपीट करने के बाद नकाबपोश वहां से फरार हो गए, लेकिन पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


सात-आठ लोगों ने घेर कर पीटा
बीच सड़क पर हुई इस घटना से स्टूडेंटों में चिंता सताने लगी है. कोचिंग जा रहे नाबालिग स्टूडेंट को 7 से 8 लोगों ने घेर कर पीटा और एक व्यक्ति वीडियो बनाता रहा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में 14 दिसंबर की इस घटना के बाद स्टूडेंट में डर बैठ गया और वह कोचिंग नहीं जा रहा है. वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि वह किसी को जानता नहीं है, फिर भी इस तरह की घटना के बाद उसे अकेला कैसे छोड़कर जांऊ. उन्होंने कहा कि वह हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं. 17 साल का बेटा कोचिंग के लिए निकला था. जिसके बाद ये घटना हो गई. चिल्लाने की आवाज पर लोगों आए तो बदमाश भाग गए.


सिलाई का काम करते हैं पिता
जिस छात्र के साथ मारपीट की गई है, उसके पिता सिलाई का काम करते हैं. पिता ने बताया कि घटना के बाद बेटा जब पीजी पहुंचा तो संचालक ने फोन किया और पूरी जानकारी दी. मैं करीब 14 घंटे का सफर कर कोटा पहुंचा और जवाहर नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्चा डरा हुआ है. उसके सिर में सूजन है. सुरक्षा को लेकर एक बार फिर मांग उठी है. ऐसे में वह सुरक्षा की गुहार कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


 Kota News: 800 से अधिक सिक्के देखने का मौका, 2600 साल पुराने सिक्कों का भी करें दीदार