Kota News:  सूबे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां अपना वजूद बचाने के लिए मैदान में उतर आई हैं. प्रदेश की जनता को साधने के लिए कांग्रेस-बीजेपी द्वारा कई तरह के अभियान शुरू किये गए हैं. इन दिनों कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Se Hath Jodo Campaign) चल रहा है जिसमें लोगों के घर-घर दस्तक की जा रही है. इसी अभियान में भाग लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी उपाध्यक्ष व कोटा जिले के संगठन प्रभारी जीआर खटाणा सहित कई नेता कोटा पहुंचे. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इनकी अगुवाई की. वहीं, दूसरी ओर कार्यक्रम में अंदर जाने को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए.


खनन मंत्री के साथ जाना चाह रहे थे कई कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मियों ने रोका
बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ कई कार्यकर्ता अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वहां व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया. सूची में नाम नहीं होने पर भी वह अंदर जाना चाह रहे थे, हालांकि भाया ने कुछ कार्यकर्ताओं को अंदर जाने के लिए कह दिया.


एक दूसरे पर हमला करने वाले आमने-सामने
संवाद कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी के सामने कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, इसमें वे नेता भी आमने सामने दिखाई दिए जो हमेशा हमलावर रहे. कार्यक्रम में सांगोद विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह भी थे, जो हमेशा ही खनन मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. आज भी उन्होंने कलेक्ट्रेट पर खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग की. संवाद कार्यक्रम में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री अशोक चांदना, विधायक पानाचंद मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.


रंधावा की एस्कॉर्ट में चल रही गाड़ी से एक का पैर टूटा
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भाग लेने आए सुखजिंदर सिंह रंधावा की सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट गाड़ी ने एक अधेड़ का पैर तोड़ दिया, ये गाड़ी इस व्यक्ति पर चढ़ गई जिससे वह नीचे गिर गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया  गया. रंधावा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से संवाद करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को आने वाले चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Nirbhay Singh Gurjar: जहां जाता था वहीं करता था रेप, पढ़ें- चंबल के सबसे क्रूर डकैत निर्भय सिंह गुर्जर के आगाज से अंत की कहानी