Jaipur News: कांस्टेबल परीक्षा पास करवाने की एवज में कर रहे थे 8 लाख की सौदेबाजी, एटीएस ने दो लोगों को दबोचा
Rajasthan Police Constable Exam: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया है. कोई भी अभ्यर्थी नकल करवाने वालों की सूचना कन्ट्रोल रूम के नंबर पर दे सकता है.
Rajasthan Police Paper 2022: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले एटीएस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 लाख रुपए में परीक्षा पास करवाने का दावा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने कार्यवाही करते हुए जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र के चतरपुरा से दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
एटीएस ने जयपुर से किया गिरफ्तार
राजस्थान में लगातार पेपर लीक के मामले सामने आते रहे हैं. अब शुक्रवार से आयोजिय कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली रोकने के लिए पहले से चौकन्ना एटीएस टीम ने कार्रवाई की. एटीएस ने शुक्रवार को नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. एटीएस ने जयपुर के रामनगरिया क्षेत्र स्थित चतरपुरा निवासी मेघराज मीणा और खोटखावदा के गोड का बास निवासी बोदीराम मीणा को गिरफ्तार किया है.
साथियों इस संबंध में पूछताछ कर रही है
पकड़े गए आरोपी अनुचित तरीकों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का दावा करते हुए संपर्क कर रहे थे. परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से 8 लाख रुपए में सौदा तय कर रहे थे, जिसमें परीक्षा से पहले 4 लाख रुपए, मूल दस्तावेज, बैंक का चेक लेकर डमी अभ्यर्थी बैठाने या फिर पेपर उपलब्ध करवाने की साजिश रच रहे थे. आरोपियों से अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
Bharatpur News: शादी की हो रही थी तैयारियां, तभी हुआ दो पक्षो में झगड़ा, दो लोगों की मौत
एटीएस मामले में और शिकंजा कस सकती है
एटीएस इस मामले में की तह तक जाने के प्रयास में जुटी है. जिसमें ये पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार इन लोगों के तार कहां तक जुड़े हैं, किस तरह से इनका नकल करवाने या फर्जी अभ्यर्थी बैठाने थे, किस सेंटर के साथ मिलीभगत थी. एटीएस अभी इस मामले में और भी शिकंजा कस सकती है.
एसओजी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया है. कोई भी अभ्यर्थी और अन्य लोग नकल करवाने वालों की सूचना कन्ट्रोल रूम के इन नंबर 0141- 2609938 और वाट्सएप नंबर 9530429674 पर दे सकता हैं.